विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

अभिनेत्री नीतू चंद्रा बनी निर्माता, पहली फिल्म में दिखाया गृहराज्य बिहार का असली रूप

अभिनेत्री नीतू चंद्रा बनी निर्माता, पहली फिल्म में दिखाया गृहराज्य बिहार का असली रूप
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा अब फिल्म निर्माता बन गई हैं, और बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म का नाम है 'वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार', और इसका निर्देशन किया है नीतू के भाई नितिन चंद्रा ने। नीतू चंद्रा ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने गृहराज्य बिहार के मुद्दे को उजागर करने की कोशिश की है।

दरअसल, गृहराज्य होने के कारण नीतू और उनके भाई नितिन ने बिहार के सिस्टम, सरकार, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को अपनी आंखों से देखा है, इसलिए पहली ही फिल्म में उन्होंने इसी बिहार को दिखाने की कोशिश की है।

फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने नीतू को साहसी बताते हुए कहा, "नीतू ने इस विषय को पर्दे पर उतारने की बड़ी हिम्मत की है, जो एक साहसी लड़की ही कर सकती है... 'वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार' रियलिस्टिक फिल्म होते हुए भी एक मनोरंजक फिल्म है..."

वहीं, नीतू चंद्रा का कहना है, "यह एक पोलिटिकल थ्रिलर है... यह फिल्म बिहार के परिवेश में बिहार के किरदारों के साथ ही बनी है, मगर यह सिर्फ बिहार की कहानी नहीं कहती, पूरे देश की कहानी कह रही है, क्योंकि पूरे देश के हालात एक जैसे हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतू चंद्रा, वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार, फिल्म निर्माता, नितिन चंद्रा, आशीष विद्यार्थी, Neetu Chandra, Once Upon A Time In Bihar, Film Producer, Nitin Chandra, Ashish Vidyarthi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com