विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

अस्पताल में बेहोशी हालत में थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिर भी बोलते रहे इस फिल्म के डायलॉग

अस्पताल में बेहोशी हालत में थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिर भी बोलते रहे इस फिल्म के डायलॉग
नई दिल्ली: अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में अपने हर किरदार के साथ न्याय करने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि फिल्म ‘रमन राघव 2.0’  में उनके किरदार पर उन्हें इतनी मेहनत करनी पड़ी थी कि एक बार तो वह एक अस्पताल में आधी बेहोशी की हालत में भी फिल्म के संवाद बोल रहे थे।

मनोरोगी सीरियल किलर था राघव
रमन राघव को सनकी रमन के नाम भी जाना जाता है। वह एक मनोरोगी सीरियल किलर था और 1960 के दशक के मध्य में मुंबई की गलियों में उसकी दहशत थी। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन राघव की भूमिका निभा रहे हैं।
 

शूटिंग के दौरान तबीयत खराब हुई थी
नवाजुद्दीन ने बताया, 'हमने करीब 20 दिन फिल्म की शूटिंग की। शूटिंग के दौरान एक दिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मुझे अस्पताल ले जाया गया। मुझे बाद में बताया गया कि जब मैं अस्पताल में आधी बेहोशी की हालत में था, मैं तब भी फिल्म के संवाद दोहरा रहा था। बड़े पर्दे के किसी भी किरदार ने उन्हें पहले कभी इतना परेशान नहीं किया।'
 

मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ
नवाजुद्दीन ने कहा कि जब मेरी तबीयत खराब थी तो मेरी पत्नी आई और अनुराग से पूछा कि वह मुझसे क्या करा रहे हैं। इस हद तक मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। यह भूमिका मुझे दिमागी रूप से थका रही थी। मुझे पहले यह बात समझनी पड़ी कि यह किरदार अलग दुनिया से आता है, वह हमारी या आपकी तरह नहीं सोचना। ऐसे लोगों की, खासकर रमन राघव की मानसिकता अलग है, वे चीजों को करने के लिए अपने स्वयं के तर्कों का पालन करते हैं।
 

24 जून को रिलीज होगी फिल्म
नवाजुद्दीन ने कहा कि जो वह आसानी से करता था, हमारे लिए वह सोचना भी आसान नहीं है। मुझे किरदार के भीतर घुसना पड़ा, उसे पूरी तरह समझना पड़ा और इसके बाद मैंने इसे पर्दे पर निभाया। यह वास्तव में बहुत मुश्किल था। यह फिल्म कान समारोह के डायरेक्टर्स फोर्टनाइट वर्ग में दिखाई जाएगी। इस उत्सव की शुरुआत 11 मई से होगी। यह फिल्म 24 जून 2016 को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्पताल, बेहोश, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म, रमन राघव 2.0, Hospital, Unconscious, Nawazuddin Siddiqui, Film, Raman Raghav 2.0
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com