टॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. भोगी के मौके पर (14 जनवरी 2026) उनकी 23वीं फिल्म AA-23 का आधिकारिक ऐलान हो गया है. यह फिल्म तमिल के सुपरहिट डायरेक्टर लोकेश कनगाराज के साथ उनकी पहली बड़ी टीम-अप होगी. प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स इस प्रोजेक्ट को बना रहा है, जो 'पुष्पा' सीरीज के बाद अल्लू अर्जुन के साथ फिर से जुड़ा है. ऐलान के साथ एक स्पेशल वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसमें गाना '23' चल रहा है. इस गाने के बोल हाइजेनबर्ग ने लिखे हैं और हेक्टर सालामांका ने गाया है.
ये भी पढ़ें; एक ही नाम से अलग अलग 36 साल में रिलीज हुईं ये फिल्में, कभी स्टोरी रही अलग तो कभी बदले सितारों के चेहरे
AA-23 के बारे में
वीडियो में टैगलाइन "स्ट्राइव फॉर ग्रेटनेस" दिखाई गई है, जो फिल्म की थीम को दर्शाती है. पोस्ट में लिखा है - "इंडियन सिनेमा में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और लोकेश कनगाराज के साथ. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर म्यूजिक कंपोज करेंगे, जो लोकेश के साथ उनकी लगातार सफल जोड़ी है. अल्लू अर्जुन ने पहले भी अनिरुद्ध के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी, और अब यह सपना पूरा हो रहा है. यह प्रोजेक्ट लोकेश के लिए भी 'ड्रीम प्रोजेक्ट' माना जा रहा है.
A Collaboration that will be Eternal in Indian Cinema 🤘🏻🔥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 14, 2026
Icon Star @alluarjun X @Dir_Lokesh X @MythriOfficial X @anirudhofficial
STRIVE FOR GREATNESS🔥
▶️ https://t.co/AGCi8q89x2
Shoot begins in 2026 💥#AALoki #AA23 #LK7 pic.twitter.com/op2vnureqp
अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द रूल' ने 2024 में दुनिया भर में करीब 1871 करोड़ कमाए थे, जिससे उनकी स्टार पावर और बढ़ गई है. लोकेश कनगाराज की 'लियो' और 'कूलि' जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस नई फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी. फैंस अब उत्सुक हैं कि यह एक्शन से भरपूर कहानी कैसी होगी और यह पैन-इंडिया स्तर पर कितना बड़ा धमाका करेगी. यह सहयोग तेलुगु और तमिल सिनेमा के लिए बड़ा मौका है, जहां दोनों इंडस्ट्री के टॉप टैलेंट एक साथ आ रहे हैं. जल्द ही फिल्म के बारे में और डिटेल्स सामने आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं