विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

बलात्कार संबंधी टिप्पणी पर सलमान खान का समर्थन किया नवाजुद्दीन ने

बलात्कार संबंधी टिप्पणी पर सलमान खान का समर्थन किया नवाजुद्दीन ने
सलमान खान से मिलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि सलमान खान की इस टिप्प्णी में उनकी भावना गलत नहीं थी कि वह शूंटिग के बाद इतना थक जाते हैं कि बलात्कार पीड़ित महिला जैसा महसूस करते थे।

गौरतलब है कि ‘सुल्तान’ के प्रचार के दौरान एक साक्षात्कार के दौरान सलमान ने कहा था कि पहलवानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग के बाद वह शारीरिक रूप से इतना थक जाते थे कि वह एक ‘बलात्कार पीड़ित महिला’ के जैसा महसूस करते थे।

सलमान के साथ ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम करने वाले नवाजुद्दीन से इस पर राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इसे रूपक के तौर पर इस्तेमाल किया था। यह चर्चा अब समाप्त हो गई है, ऐसे में इसे बार-बार दोहराना और सवाल पूछना ठीक नहीं है।’’

कल रात अपनी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ के विशेष स्क्रीनिंग पर अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से भावना मायने रखती है और मुझे नहीं लगता है कि उनकी भावना उस तरह की थी।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सलमान खान, रेप पीड़ित, Nawazuddin Siddiqui, Salman Khan, Rape Victim