विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

किसानों की मदद कर रहे नाना पाटेकर से प्रेरित हुए अली फजल

किसानों की मदद कर रहे नाना पाटेकर से प्रेरित हुए अली फजल
नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'तड़का' में अली फजल काम कर रहे हैं
मुंबई: अभिनेता अली फजल ने कहा है कि वह किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए नाना पाटेकर की प्रतिबद्वता से खासे प्रेरित हुए हैं। नाना पाटेकर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या रोकने तथा उनकी समस्याएं दूर करने के लिए कई प्रकार की पहलें कर रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों को आर्थिक सहायता भी दी है।

नाना के साथ फिल्म 'तड़का' में काम करने वाले फजल ने कहा कि वह इन मुद्दों पर नाना से बात करते हैं और उन तरीकों से अभिभूत हो जाते हैं, जिनके जरिये नाना किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रसासरत हैं। उन्होंने कहा 'मैं उनसे बहुत प्रेरित होता हूं। हम सेट पर घंटों साथ बैठते हैं और समस्याओं पर बात करते हैं। ज्यादातर बातें उनके उपायों पर केंद्रित होती हैं।'

फिल्म 'फुकरे' के इस कलाकार ने कहा 'वास्तव में उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है और विश्वास ही नहीं होता कि उनकी पहल इतनी कारगर रही।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अली फजल, नाना पाटेकर, किसान की दुर्दशा, किसानों की मदद, तड़का, Ali Fazal, Nana Patekar, Tadka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com