
अर्जुन कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
अब इसे गर्मी का असर कह लीजिए या कुछ और अभिनेता अर्जुन कपूर अपने हालिया ट्वीट में कह रहे हैं कि वक्त मुट्ठी से रेत की तरह फिसलता जा रहा है। अर्जुन ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि आधा साल गुज़र गया और जून आ गया। वक्त कितनी तेज़ी से गुज़रता है। वैसे तो यह बड़ा साधारण सा ट्वीट है लेकिन इसमें अर्जुन ने एक अपशब्द का इस्तेमाल कर लिया जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अर्जुन को एक हल्का फुल्का जवाब दिया।
बिग बी ने अर्जुन को शांत रहने की सलाह देते हुए एक ट्वीट किया -
अर्जुन शायद भूल गए थे कि ट्विटर पर अमिताभ बच्चन जैसे वरिष्ठ लोगों की नज़र भी उनके ट्वीट पर पड़ जाती है। खैर, अर्जुन ने बिग बी को जवाब देते हुए कहा कि वह उनकी सलाह पर अमल करेंगे।
Half the year s almost gone !!! June is here !!! For F**K sake how is time flying so fast !!!
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 1, 2016
बिग बी ने अर्जुन को शांत रहने की सलाह देते हुए एक ट्वीट किया -
@arjunk26 @MosesSapir .... the day you realise you should not be filling in those blanks ..!! hehe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 1, 2016
अर्जुन शायद भूल गए थे कि ट्विटर पर अमिताभ बच्चन जैसे वरिष्ठ लोगों की नज़र भी उनके ट्वीट पर पड़ जाती है। खैर, अर्जुन ने बिग बी को जवाब देते हुए कहा कि वह उनकी सलाह पर अमल करेंगे।
अर्जुन की हालिया रिलीज़ फिल्म 'का एंड की' थी और अभी तक उन्होंने किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। इस फिल्म में बच्चन और जया बच्चन भी अतिथि भूमिका में नज़र आए थे।Oh god !!! Gonna pay heed to ur advice & never fill those blanks Amit Uncle !!! @SrBachchan @MosesSapir https://t.co/2iF7GJPqo4
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 1, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं