
अपने जुड़वां बच्चों कार्टर और रूमी के साथ बियोन्से.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बियोन्से ने पहली बार शेयर की अपने जुड़वां बच्चों की फोटो
पिछले महीने 14 जून को बियोन्से ने ट्विन्स को दिया था जन्म
आधे घंटे में बियोन्से को मिली डेढ़ लाख से ज्यादा बधाइयां
सिर्फ आधे घंटे पहले पोस्ट किए गए बियोन्से के इस फोटो पर डेढ़ लाख से ज्यादा फैन्स उन्हें बधाई दे चुके हैं. इस फोटो के साथ ही बियोन्से ने अपने बच्चों के नाम भी पहली बार जगजाहिर किए हैं. आप भी देखें बियोन्से द्वारा पोस्ट किया यह फोटो-
बता दें कि बियोन्से ने एक फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था का खुलासा किया था. यह फोटो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हुई थी. प्रेग्नेसी पीरियड की कई तस्वीरें बियोन्से ने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. कुछ फोटोज में वे बेटी ब्लू और पति जे के साथ नजर आई थीं.
बियोन्से और उनके पति जे जेड की एक पांच साल की बेटी ब्लू ईवी है.
जानकारी दे दें कि हाल ही में बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया भर के 100 सबसे अमीर सितारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बियोन्से को दूसरा स्थान मिला है. बियोन्से ने इस साल इस लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है और वह 34वें स्थान से इस साल दूसरे स्थान पर रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं