Beyonce Becomes First Black Woman To Win Country Grammy: बेयोंसे गिसेल्ले कनौलेस- कार्टर, अमेरिकन सिंगर और बिजनेस वुमन है, इनके गाने का म्यूजिक इंडस्ट्री पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है, बेयोंसे 1997 में डेस्टिनीज चाइल्ड के मेम्बर के रूप में फेमस हुई, जो अब तक के सबसे अधिक बिकने वाले गर्ल्स ग्रुप में से एक हैं. इनका पहल सोलो एल्बम, डेंजरसली इन लव(2003), 21वीं सदी के सबसे ज़्यादा बिकने वेक एल्बमों में से एक बना.
इसी के साथ उन्होंने अपने करियर में कई सारे अवार्ड्स जीते जिसमें से बेयोंसे बेस्ट कंट्री डुओ/ ग्रुप परफॉरमेंस मिले साइरस के साथ अपने गाने 'II most wanted' के लिए जीता, इसी के साथ उन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम ट्रॉफी के साथ इस्तिहास भी रचा, जिससे वो 50 साल में कंट्री म्यूजिक जीतने वाली फर्स्ट ब्लैक वुमन बनी, फिलहाल बेयोंसे 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में अपने 2024 एल्बम काऊबॉय काउंटर के लिए 11 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे हैं.
बेयॉन्से के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो बेयॉन्से और जे-जेड 20 साल से ज्यादा समय से एक साथ हैं, जबकि आजकल सेलिब्रिटीज के इतने लम्बे रिलेशन्स टिकने काफी मुश्किल होते हैं. उनके तीन बच्चे भी हैं, ब्लू आइवी, जिनका जन्म 2012 में हुआ था, और उनके जुड़वां बच्चे रूमी और सर, जिनका जन्म 2017 में हुआ था.
अभी बेयोंसे ग्रैमी 2025 अवार्ड्स में हैं जो अभी लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरीना में चल रहा हैं, जिसमें अपनी 2024 की एल्बम काऊबॉय कार्टर के लिए 11 नॉमिनेशंस के साथ सबसे आगे चल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं