
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक वेबसाइट ने बताया है कि दोनों हस्तियां हॉलीवुड के एक होटल में मिलीं और यह तय हुआ कि लेडी गागा की नई एल्बम का एक गीत लिंडसे लोहान पर फिल्माया जाएगा।
26-वर्षीय लिंडसे लोहान ने लेडी गागा के साथ हॉलीवुड के एक होटल में वक्त बिताया और इस मुद्दे पर चर्चा की। एक सूत्र के हवाले से वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके ने बताया है कि ये दोनों हस्तियां हॉलीवुड के एक होटल में मिलीं और इस मुलाकात के दौरान यह चर्चा हुई कि लेडी गागा की नई एल्बम का एक गीत लिंडसे लोहान पर फिल्माया जाएगा।
वैसे लोहान इस एल्बम के कौन-से गाने में नज़र आएंगी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लिंडसे लोहान, लेडी गागा, लेडी गागा की नई एल्बम, लेडी गागा का नया म्यूज़िक एल्बम, Lindsay Lohan, Lady Gaga, Lady Gaga's New Album, Lindsay Lohan Features In Lady Gaga's Album, Lady Gaga Recruits Lindsay Lohan For New Music Video