विज्ञापन

सुहाना हीरोइन, आर्यन डायरेक्टर, अब सिंगर बनेगा अबराम, शाहरुख खान के छोटे बेटे के टैलेंट ने फैन्स को किया हैरान

शाहरुख खान के लाडले अब्राहम खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वो फेमस इंग्लिश सॉन्ग Die with a smile के साथ गिटार बजाते नजर आए. इसपर फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की.

सुहाना हीरोइन, आर्यन डायरेक्टर, अब सिंगर बनेगा अबराम, शाहरुख खान के छोटे बेटे के टैलेंट ने फैन्स को किया हैरान
शाहरुख खान के बेटे के टैलेंट से इंप्रेस हुए फैन्स
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान आज कल सुर्खियों  में नजर आ रहे हैं. दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां अब्राहम खान गिटार के साथ लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी विनिंग गाना 'डाई विद अ स्माइल' गाते नजर आए. वीडियो में अबराम खान गिटार बजाने के साथ गाना गाते नजर आए. जैसा की आप वीडियो में देख सकते है वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनका पूरा ध्यान गिटार बजाने पर है. उन्होंने ब्लैक जर्सी के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहना है और उनके आस पास की जगह देखकर लगता है की उन्होंने स्कूल के इवेंट में अपनी परफॉरमेंस दी. 

वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया साथ ही अबराम के इतना अच्छा गिटार बजाने के हुनर को कमेंट सेक्शन में सराहा. फैन्स का वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन आया, जैसे एक यूजर ने लिखा "ओ एम जी अबराम की गिटार बजाने की स्किल तो बहुत अच्छी है",  दूसरा यूजर लिखता है "सो क्यूट", साथ ही एक और यूजर कमेंट में लिखते हैं "पूरा खानदान ही टैलेंटेड है".

हाल ही में 1994 की क्लासिक एनिमेटेड द लायन किंग के प्रीक्वेल हिंदी वर्जन मुफासा: द लायन किंग में अब्राहम खान मुफासा किरदार के लिए डबिंग करते नजर आए. जहां उनके बड़े भाई आर्यन खान ने इस सीरीज में सिम्बा किरदार को अपनी आवाज दी थी. इस पर पिता शाहरुख खान का रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने लोगों को इंग्लिश बोलने का शौकीन बताते हुए कहा कि "अबराम ने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं और इससे अबराम ने 20-25 हिंदी लाइन्स भी अपनी बहन(सुहाना) की मदद से सीखी थी तो मेरी पूरी फॅमिली इस प्रोजेक्ट में शामिल थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: