
ब्राजील की पुलिस ने रविवार को बताया कि उन्होंने दो लोगों को रियो डी जेनेरियो में पॉपुलर सिंगर लेडी गागा के मेगा कॉन्सर्ट में बम धमाके की साजिश करने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा, "न्याय मंत्रालय के साथ मिलकर" उन्होंने शनिवार रात को "कोपाकबाना में लेडी गागा के म्यूजिक कॉन्सर्ट में होने वाले बम हमले को रोका है". ऑफिशियल ने कहा, सुपरस्टार के समुद्र तट पर आयोजित मेगा फ्री कॉन्सर्ट में, जो 2012 के बाद से ब्राजील में उनका पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था, दो मिलियन लोग एकत्रित हुए.
एक्स पर लिखते हुए रियो पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक वयस्क को गिरफ्तार किया है, जो "इस साजिश के लिए जिम्मेदार है" और इस अभियान में शामिल एक किशोर को भी गिरफ्तार किया है, जिसका कोड नाम "फेक मॉन्स्टर" है. यह अमेरिकी पॉप गायिका के अपने फैंस के लिए प्रयुक्त नाम "लिटिल मॉन्स्टर्स" का संदर्भ है. यह भी कहा गया है कि इसमें शामिल लोगों ने "सोशल मीडिया पर बदनामी हासिल करने के उद्देश्य से सामूहिक चुनौती के रूप में" तात्कालिक विस्फोटकों और मोलोटोव कॉकटेल का उपयोग करके हमले करने के लिए लोगों को ऑनलाइन भर्ती किया था.
पुलिस ने कहा कि साजिश के पीछे ग्रुप ने "नफरत फैलाने वाले भाषण" फैलाए, युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और सामाजिक जुड़ाव विकसित करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खुद को नुकसान पहुंचाने का इस्तेमाल किया. पुलिस ने रियो डी जेनेरो राज्य के साथ-साथ साओ पाउलो, रियो ग्रांडे डो सुल और माटो ग्रोसो राज्यों में भी छापे मारे.
गौरतलब है कि लेडी गागा का कॉन्सर्ट पिछले साल मैडोना के एक विशाल कॉन्सर्ट के बाद कोपाकबाना बीच पर दूसरा मिलियन-स्ट्रॉन्ग शो था. शनिवार के शो के लिए सुरक्षा बेहद कड़ी थी, जिसमें लगभग 5,000 अधिकारी, ड्रोन और निगरानी और चेहरे की पहचान करने वाले कैमरे दोनों तैनात थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं