नई दिल्ली:
बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर एक या दो डांस नंबर या आइटम सॉन्ग डालने की प्रथा लंबे समय से रही है. कभी फिल्म के किसी सीन में, कभी सपने में या कभी ऐसे ही, आइटम सॉन्ग या कहें ऐसे गाने जिनपर आप जमकर थिरक सकें, जरूर डाले जाते हैं. लेकिन इस साल फिल्मों में इन आइटम नंबरों के अलावा जो नई चीज आपको दिखेगी वह है रिमेक गाने. फिल्म 'बार बार देखो' के 'काला चश्मा' से लेकर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' के 'लैला ओ लैला' तक आपको ऐसे रीमेक गानों की लंबी फहरिस्त दिख जाएगी.
अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए फिल्म निर्माता अब नए गानों के बजाए पुराने सुपरहिट गानों का सहारा ले रहे हैं. पिछले एक-दो सालों में बॉलीवुड की फिल्मों में एक ऐसा दौर आया जब किसी भी फिल्म को हिट कराने का जिम्मा हनी सिंह और बादशाह जैसे पंजाबी रैपर्स के गानों को सुपुर्द कर दिया गया. लेकिन अब नया ट्रेंड आया है रीमेक गानों का.
अगले साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में खासी टक्कर होने वाली है क्योंकि यह दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. 'काबिल' में जहां उर्वशी रौतेला पुरानी फिल्म 'याराना' के सुपरहिट गाने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' पर थिरकती दिख रही हैं.
वहीं शाहरुख की 'रईस' में फिल्म 'कुर्बानी' का सुपरहिट गाना 'लैला ओ लैला' लिया गया है. इस गाने पर जहां सालों पहले आपने जीनत अमान को हाथ में माइक लेकर नाचते-गाते देखा था वहीं अब इस गानें में आप सनी लियोनी को देखेंगे.
इसके साथ ही अलगे साल ही जनवरी में रिलीज होने वाले फिल्म 'ओके जानू' के पहले ट्रेलर से ज्यादा उसके पहले गाने ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ए. आर. रहमान के फिल्म 'बॉम्बे' के सुपरहिट गाने 'हम्मा-हम्मा' का रीमेक किया गया है. इस गाने को 5 दिन पहले 15 तारीख को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. सिर्फ 5 दिनों में ही इस वीडियो को यूट्यूब को एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने पर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के डांस को भी खासा पसंद किया जा रहा है.
इससे पहले इसी साल आई फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'काला चश्मा' पर हर जगह लोग नाचते-थिरकते दिखे. यह गाना साल 2005 में आए 'तेनु काला चश्मा जचदा वे' का नया स्वरूप है जो असल में एक पंजाबी गाना था.
इसके अलावा पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'वजह तुम हो' में भी फिल्म 'कांटे' के सुपरहिट गाने 'माही वे' का रीमेक किया गय है.
यह गाना रिचा चढ्ढा द्वारा गाया गया था इस गाने में मलायका अरोड़ा पोल डांस करते हुए देखी गई थीं. लेकिन नई फिल्म में यह गाना जरीन खान पर फिल्माया गया है और इसे नेहा कक्कड़ ने गाया है.
अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए फिल्म निर्माता अब नए गानों के बजाए पुराने सुपरहिट गानों का सहारा ले रहे हैं. पिछले एक-दो सालों में बॉलीवुड की फिल्मों में एक ऐसा दौर आया जब किसी भी फिल्म को हिट कराने का जिम्मा हनी सिंह और बादशाह जैसे पंजाबी रैपर्स के गानों को सुपुर्द कर दिया गया. लेकिन अब नया ट्रेंड आया है रीमेक गानों का.
अगले साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में खासी टक्कर होने वाली है क्योंकि यह दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. 'काबिल' में जहां उर्वशी रौतेला पुरानी फिल्म 'याराना' के सुपरहिट गाने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' पर थिरकती दिख रही हैं.
वहीं शाहरुख की 'रईस' में फिल्म 'कुर्बानी' का सुपरहिट गाना 'लैला ओ लैला' लिया गया है. इस गाने पर जहां सालों पहले आपने जीनत अमान को हाथ में माइक लेकर नाचते-गाते देखा था वहीं अब इस गानें में आप सनी लियोनी को देखेंगे.
इसके साथ ही अलगे साल ही जनवरी में रिलीज होने वाले फिल्म 'ओके जानू' के पहले ट्रेलर से ज्यादा उसके पहले गाने ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ए. आर. रहमान के फिल्म 'बॉम्बे' के सुपरहिट गाने 'हम्मा-हम्मा' का रीमेक किया गया है. इस गाने को 5 दिन पहले 15 तारीख को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. सिर्फ 5 दिनों में ही इस वीडियो को यूट्यूब को एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने पर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के डांस को भी खासा पसंद किया जा रहा है.
इससे पहले इसी साल आई फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'काला चश्मा' पर हर जगह लोग नाचते-थिरकते दिखे. यह गाना साल 2005 में आए 'तेनु काला चश्मा जचदा वे' का नया स्वरूप है जो असल में एक पंजाबी गाना था.
इसके अलावा पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'वजह तुम हो' में भी फिल्म 'कांटे' के सुपरहिट गाने 'माही वे' का रीमेक किया गय है.
यह गाना रिचा चढ्ढा द्वारा गाया गया था इस गाने में मलायका अरोड़ा पोल डांस करते हुए देखी गई थीं. लेकिन नई फिल्म में यह गाना जरीन खान पर फिल्माया गया है और इसे नेहा कक्कड़ ने गाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shah Rukh Khan Raees, Laila O Laila, Sunny Leela, Urvashi Rautela Saara Zamana, Kala Chashma Baar Baar Dekho, Humma Humma, Bollywood News In Hindi, शाहरुख खान रईस, लैला ओ लैला, सनी लियोनी आइटम नंबर, उर्वशी रौतेला सारा जमाना, काला चश्मा