विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

रजनीकांत-दीपिका की कोचादैयां 9 मई को होगी रिलीज

रजनीकांत-दीपिका की कोचादैयां 9 मई को होगी रिलीज
चेन्नई:

सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल फिल्म 'कोचादैयां' की रिलीज की तारीख बार-बार आगे बढ़ रही है। फिल्म अब 9 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रजनीकांत के मैनेजर ने बताया, फिल्म की रिलीज के लिए 9 मई का दिन तय हुआ है। फिल्म की रिलीज की तारीख में अब आगे कोई बदलाव नहीं होगा।

भारत की पहली फोटो-रियलिस्टिक 3डी ऐनीमेटिड फिल्म कही जाने वाली 'कोचादैयां' का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने किया है। यह 125 करोड़ रुपये के बजट से बनी है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर सरथ कुमार, नासिर, शोभना और आदि पिनीशेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संगीत दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले संगीतकार एआर रहमान ने दिया है। फिल्म का निर्माण मीडिया वन ग्लोबल एंटरटेंमेंट और इरोज इंटरनेशनल ने मिलकर किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, कोचादैयां, दीपिका पादुकोण, Kochadaiiyaan, Rajinikanth, Deepika Padukone