विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2011

केटी प्राइस बनेंगी गॉडमदर

केटी प्राइस बनेंगी गॉडमदर
लंदन:

मॉडल केटी प्राइस इस बात को लेकर खासी उत्साहित हैं कि उनकी गायिका दोस्त मिशेल हिटॉन ने उन्हें अपने बच्चे की गॉडमदर बनने के लिए कहा है...

एक वेबसाइट के अनुसार हिटॉन और उनके पति ह्यूग हेनले ने प्राइस को अपने बच्चे की गॉडमदर बनने को कहा है, क्योंकि वे चाहते है कि प्राइस उनकी बच्ची का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करे... प्राइस ने ट्विटर पर लिखा, "मैं बहुत खुश हूं... मिशेल और ह्यूग ने मुझे अपने बच्चे की गॉडमदर बनने को कहा है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केटी प्राइस, ह्यूग हेनले, मिशेल हिटॉन, Katie Price, Twitter, ट्विटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com