
अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही को अस्पताल से मिली छुट्टी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूही और यश जौहर का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ है
दोनों को पैदा होने के बाद से ही एनआईसीयू में रखा गया था
जन्म के करीब दो महीने बाद दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिली
करण ने अपने बेटे का नाम अपने पिता यश जौहर के नाम पर रखा है, वहीं उनकी मां के नाम के अक्षरों को उलटकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है.
यहां देखें अपने बच्चों को घर लेकर जाते करण जौहर की कुछ तस्वीरेंः

करण का बच्चा एक अन्य महिला की गोद में था.

अपने बच्चे को गोद में लेकर कार की तरफ जाते करण जौहर.
सोमवार को करण जौहर के बच्चों से मिलने आलिया भट्ट उनके साथ अस्पताल पहुंची थीं. करण जौहर ने आलिया को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च किया था. आलिया उनके प्रोडक्शन की 2 स्टेट्स, कपूर एंड सन्स, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
इस सप्ताह करण ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि बच्चों के जन्म के तुरंत बाद वह उन्हें अपने सीने से लगाना चाहते थे लेकिन वे इतने कमजोर थे कि उन्हें एनआईसीयू में रखना पड़ा. करण जौहर ने इस पोस्ट के जरिए कहा कि यदि प्रीमैच्योर बच्चों का सही तरीके से ख्याल रखा जाए तो वे स्वस्थ्य हो सकते हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि यह उनकी जिंदगी के बेहद खास पलों में से एक है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे.
यहां पढ़ें करण का पोस्टः
My mother and I remain eternally grateful from the bottom of our hearts for all the love and care that were given to Roohi and Yash Johar... pic.twitter.com/G18HsgTkXl
— Karan Johar (@karanjohar) March 27, 2017
इस महीने की शुरुआत में अपने बच्चों के जन्म की खबर देते हुए करण जौहर ने कहा था कि अब उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उनके बच्चे होंगे और बाकी सब चीजें सेकंडरी हो जाएंगी. निर्देशक के तौर पर करण की आखिरी फिल्म साल 2016 में आई ऐ दिल है मुश्किल थी.
मनोरंजन की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं