नई दिल्ली:
करण जौहर ने बुधवार को लंदन में अपने दोस्त शाहरुख खान और उनके परिवार के साथ अपना 44वां बर्थडे मनाया। इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। करण ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और उसकी बेटी नव्या भी नजर आ रही हैं।
दूसरी तरफ करण के दोस्तों और सहयोगियों ने उनकी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। शबाना आजमी, फराह खान और मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों ने अपने खास दोस्त करण जौहर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे करण ने 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्में बनाई। वर्तमान में वह आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और अनुष्का शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस दौरान करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की-
(इनपुट एजेंसी से भी)
दूसरी तरफ करण के दोस्तों और सहयोगियों ने उनकी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। शबाना आजमी, फराह खान और मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों ने अपने खास दोस्त करण जौहर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे करण ने 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्में बनाई। वर्तमान में वह आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और अनुष्का शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस दौरान करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की-
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं