विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

करण और बिपाशा एक साथ काम करने को तैयार, इंतजार है सिर्फ अच्छे स्क्रिप्ट का

करण और बिपाशा एक साथ काम करने को तैयार, इंतजार है सिर्फ अच्छे स्क्रिप्ट का
बिपाशा बसु और करण सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई: बिपाश बसु और करण सिंह ग्रोवर की नवविवाहित जोड़ी एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते दोनों को फिल्म की पटकथा पसंद आ जाए। इसके अलावा उन्होंने 'नो किसिंग' या 'नो लव मेकिंग' जैसी किसी शर्त पर कोई निर्णय नहीं लिया है। 'द कपिल शर्मा शो' के कार्यक्रम में शनिवार को उपस्थित हुए करण और बिपाशा से यह पूछे जाने पर कि शादी के बाद वह किस तरह की फिल्मों में अभिनय करना चाहेंगे? इस पर बिपाशा ने कहा, 'अगर हमें कुछ पसंद आता है तो, हम अलग-अलग इंसान हैं। निश्चित रूप से हम एक-दूसरे के साथ काम करने चाहेंगे, लेकिन फिल्म का विषय दोनों को पसंद आना चाहिए।'

कुछ जोड़ों ने एक-साथ कभी नहीं किया काम
संयोग की बात यह भी है कि शादी के बाद कुछ जोड़ों ने एक-साथ कभी काम नहीं किया। इस गिनती में करीना कपूर-सैफ अली खान, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसे कुछ नाम शामिल हैं। कथित तौर पर शादी के बाद कई कलाकार 'नो किसिंग', 'नो लवमेकिंग', 'नो बिकनी सीन्स' जैसी शर्तें लगा देते हैं, इस बारे में बिपाशा ने कहा, 'नहीं हमने ऐसी कोई शर्त नहीं लगाई है, लेकिन हम इस बारे में सोच रहे हैं।' करण ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा कुछ नहीं लिखा है। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'अलोन' में साथ काम किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण ग्रोवर सिंह, बिपाशा बसु, फिल्म, एक साथ, Karan Singh Grover, Bipasha Basu, Film, Together
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com