विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

बिना 'खान' और 'कपूर' के सुपरहिट फिल्में देना मेरी बड़ी सफलता : कंगना

बिना 'खान' और 'कपूर' के सुपरहिट फिल्में देना मेरी बड़ी सफलता : कंगना
एनडीटीवी से बात करतीं कंगना रानावत
मुंबई: दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत ने NDTV इंडिया से कहा है कि बिना 'खान' और 'कपूर' के सुपरहिट फिल्में देना उनके लिए बड़ी सफलता है।

100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके कंगना की पिछली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है और कंगना इसका श्रेय अपनी मेहनत को देती हैं।

VIDEO: कंगना रानावत की NDTV से खास बातचीत

कंगना ने NDTV को कहा, 'मेरे लिए आत्मनिर्भर होना बहुत ज़रूरी है। दूसरों की वजह से सफलता हासिल हो इसमें कोई मज़ा नहीं है। मैं सफलता के लिये किसी बड़े हीरो पर निर्भर नहीं होना चाहती।'

खुद से जुड़े विवादों पर सफाई देते हुए कंगना ने हाल में एक फेयरनेस क्रीम ऐड को ठुकरा देने की वजह बताई। कंगना ने कहा, 'मैं सिर्फ वही प्रोडक्ट प्रोमोट करूंगी, जिससे कोई छोटा न महसूस करे। मैं उन ब्रान्ड्स से जुड़ना चाहती हूं, जो मेरी इमेज के मुताबिक हों।'

इस हफ्ते कंगना की दो साल पुरानी फिल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' रिलीज़ हो रही है। यह वही फिल्म है, जिसकी रिलीज़ के
खिलाफ कंगना ने टी सीरीज़ को नोटिस भेजा था, पर कंगना ने मामने में अपने रुख बदलते हुए कहा, 'भूषन कुमार मेरे अच्छे दोस्त हैं। पुरानी फिल्म है इसलिये मुझे आपत्ति थी, लेकिन अब फिल्म रिलीज हो रही है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानावत, कंगना रानाउत, Kangana Ranaut, Tanu Weds Manu Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com