विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

सलमान की रेप संबंधी टिप्पणी अत्यंत संवदेनहीन : कंगना रनौत

सलमान की रेप संबंधी टिप्पणी अत्यंत संवदेनहीन : कंगना रनौत
कंगना रनौत की फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुपरस्टार सलमान खान की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की है। सलमान ने कहा था कि 'सुल्तान की शूटिंग के दौरान उन्हें दुष्कर्म की शिकार महिला जैसा महसूस हुआ था।'

फिल्म 'कृति' के प्रीमियर के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कंगना से सलमान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने कहा, "हम सब मानते हैं कि यह बेहद संवेदनहीन टिप्पणी है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि हमें एक-दूसरे पर ऊंगली उठाने वाली मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।"

कंगना ने कहा, "समाज के तौर पर हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए। यह समाज के लिए अपमानजनक है, किसी व्यक्ति के लिए नहीं।" कंगना ने कहा, "उस सोच के लिए हम सब मिलकर माफी मांगते हैं।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, सलमान खान, फिल्‍म सुल्तान, फिल्म कृति, Kangana Ranaut, Salman Khan, Film Sultan, Film Kriti