
मुंबई:
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत ने छोटे शहर से निकलकर लंबा सफ़र तय कर बॉलीवुड में बड़ी मुश्किल से अपनी जगह बनाई है।
अपनी फ़िल्मों की सरहाना पर उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि वो अपने फ़िल्मकारों के लिए भाग्यशाली हैं। कंगना का मानना है कि फिर चाहे अनुराग बसु की 'गैंगस्टर' और 'मेट्रो' हो, विकास बहल की 'क्वीन' हो या फिर आनंद एल राय की 'तनु वेड्स मनु' इन सभी फ़िल्मों के निर्देशकों के लिए कंगना लकी साबित हुई हैं।
उनका कहना है कि इन फ़िल्मों ने ना सिर्फ़ कंगना को उनके फ़िल्म करियर में उड़ान दिलाई बल्कि निर्देशकों को भी। अपने-अपने करियर की शुरूआत में बना रहे इन फ़िल्मों को कंगना का साथ मिलना कंगना फ़िल्माकारों के लिए लकी मान रही हैं।
'क्वीन', 'गैंगस्टर', 'फ़ैशन', 'लाइफ इन ए मेट्रो' जैसी फ़िल्मों में धूम मचा चुकीं कंगना अपनी नई फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु 2' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कंगना की दोहरी भूमिका वाली 'तनु वेड्स मनु 2' रिलीज़ से पहले ही खूब चर्चा बटोर रही है।
अपनी फ़िल्मों की सरहाना पर उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि वो अपने फ़िल्मकारों के लिए भाग्यशाली हैं। कंगना का मानना है कि फिर चाहे अनुराग बसु की 'गैंगस्टर' और 'मेट्रो' हो, विकास बहल की 'क्वीन' हो या फिर आनंद एल राय की 'तनु वेड्स मनु' इन सभी फ़िल्मों के निर्देशकों के लिए कंगना लकी साबित हुई हैं।
उनका कहना है कि इन फ़िल्मों ने ना सिर्फ़ कंगना को उनके फ़िल्म करियर में उड़ान दिलाई बल्कि निर्देशकों को भी। अपने-अपने करियर की शुरूआत में बना रहे इन फ़िल्मों को कंगना का साथ मिलना कंगना फ़िल्माकारों के लिए लकी मान रही हैं।
'क्वीन', 'गैंगस्टर', 'फ़ैशन', 'लाइफ इन ए मेट्रो' जैसी फ़िल्मों में धूम मचा चुकीं कंगना अपनी नई फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु 2' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कंगना की दोहरी भूमिका वाली 'तनु वेड्स मनु 2' रिलीज़ से पहले ही खूब चर्चा बटोर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कंगना रानावत, बॉलीवुड अभिनेत्री, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, क्वीन, Kangana Ranaut, Bollywood Actress, Tanu Weds Manu Returns