ऋतिक रोशन की फिल्म बुधवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन के फिल्म 'काबिल' भले ही दर्शकों के लिए बुधवार को सिनेमाघरों में आए लेकिन कई फिल्मी सितारों के लिए हुई इस फिल्म की स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन को अभी से ही काफी तारीफ मिल रही है. सोमवार शाम को मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी पहुंचे. अक्षय और ट्विंकल ने इस फिल्म की और ऋतिक रोशन के काम की काफी तारीफ की है. बता दें कि यह यह फिल्म बुधवार को शाहरुख खान की 'रईस' के साथ रिलीज हो रही है. जहां शाहरुख खान इस फिल्म के प्रमोशन में अपना जी-जान लगाते दिख रहे हैं वहीं ऋतिक रोशन बड़े ही सामान्य तरीके से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन के पड़ोसी और अच्छे दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी ट्विटर पर तारीफ की है. अक्षय ने लिखा, 'अभी-अभी काबिल देखी, ऋतिक रोशन की कोशिश काबिले तारीफ है. उसने अपना सबसे बेहतर देने की कोशिश की है. एक बांधे रखने वाली कहानी के साथ संवेदनशील फिल्म.' बता दें कि पिछले साल ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार भी बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' और 'रईस' की तरह ही आमने सामने थे. ऋतिक की फिल्म 'रुस्तम' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' एक साथ अगस्त में थिएटर्स में उतरी थी.
'काबिल' में ऋतिक रोशन एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं. इस फिल्म को देखने के बाद ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, 'अभी काबिल देखी और ऋतिक रोशन इस फिल्म में शानदार हैं. लेकिन क्या वह हमेशा शानदान नहीं होते.' ऋतिक को इस फिल्म के काफी उम्मीदे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'मोजन जोदाड़ो' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आ रहे कमेंट्स बातते हैं कि ऋतिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर जादू करेगी.
संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आएंगी. इस फिल्म में रोनित रॉय और रोहित रॉय भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म शुरुआत में 25 जनवरी को शाम 6 बजे रिलीज होने वाली थी और शाहरुख खान की फिल्म इसी दिन सुबह रिलीज होने वाली थी लेकिन हाल ही में काबिल की टीम ने इस फिल्म के रिलीज का समय बदल कर 25 जनवरी को सुबह कर दिया है. यानी अब यह दोनों फिल्में एक साथ थिएटर्स में होंगी.
ऋतिक रोशन के पड़ोसी और अच्छे दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी ट्विटर पर तारीफ की है. अक्षय ने लिखा, 'अभी-अभी काबिल देखी, ऋतिक रोशन की कोशिश काबिले तारीफ है. उसने अपना सबसे बेहतर देने की कोशिश की है. एक बांधे रखने वाली कहानी के साथ संवेदनशील फिल्म.' बता दें कि पिछले साल ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार भी बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' और 'रईस' की तरह ही आमने सामने थे. ऋतिक की फिल्म 'रुस्तम' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' एक साथ अगस्त में थिएटर्स में उतरी थी.
Just watched #Kaabil, @iHrithik's sincere effort is commendable,he's evidently given it his all. A sensitive film with captivating storyline
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2017
'काबिल' में ऋतिक रोशन एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं. इस फिल्म को देखने के बाद ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, 'अभी काबिल देखी और ऋतिक रोशन इस फिल्म में शानदार हैं. लेकिन क्या वह हमेशा शानदान नहीं होते.' ऋतिक को इस फिल्म के काफी उम्मीदे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'मोजन जोदाड़ो' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आ रहे कमेंट्स बातते हैं कि ऋतिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर जादू करेगी.
फिल्म ट्रेंड अनलिस्ट तरन आदर्श भी सोमवार को हुई इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए और उन्होंने ट्वीट किया, ' काबिल शानदार है, ऋतिक रोशन ने कमाल कर दिया. संजय गुप्ता ने एक एक बेहतरीन फिल्म बनाई है.' बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस शबाना आजमी, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान, ऋषि कपूर जैसे कई सितारे इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.Just saw Kaabil and @iHrithik is absolutely wonderful in this engrossing movie but then isn't he always :) #Kaabil
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 23, 2017
#Kaabil is BRILLIANT... Hrithik steals the show... Sanjay Gupta delivers a knock-out film... Review soon!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2017
What a bravura performance by @iHrithik in #Kabil.He takes your breath away! Congratulations @_SanjayGupta for making such a gripping film
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 21, 2017
The most hearted performance in history of Indian cinema @iHrithik! Kaabil will melt u!kudos 2 d team @yamigautam @_SanjayGupta pic.twitter.com/TICcjCm9QJ
— Sussanne Khan (@sussannekroshan) January 22, 2017
संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आएंगी. इस फिल्म में रोनित रॉय और रोहित रॉय भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म शुरुआत में 25 जनवरी को शाम 6 बजे रिलीज होने वाली थी और शाहरुख खान की फिल्म इसी दिन सुबह रिलीज होने वाली थी लेकिन हाल ही में काबिल की टीम ने इस फिल्म के रिलीज का समय बदल कर 25 जनवरी को सुबह कर दिया है. यानी अब यह दोनों फिल्में एक साथ थिएटर्स में होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kaabil, Hrithik Roshan, Akshay Kumar, Twinkle Khanna, काबिल, रितिक रोशन, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना