विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

जॉन अब्राहम और वरुण धवन की 'ढिशूम' ने पहले वीकेंड कमाए 35 करोड़ रुपये

जॉन अब्राहम और वरुण धवन की 'ढिशूम' ने पहले वीकेंड कमाए 35 करोड़ रुपये
मुंबई: जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नाडीस और नरगिस फाखरी अभिनीत मारधाड़ से भरपूर रोमांचक फिल्म 'ढिशूम' ने रिलीज के पहले वीकेंड में 37.32 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.

रोहित धवन के निर्देशन वाली इस फिल्म ने 29 जुलाई को रिलीज होने वाले दिन ही 11.05 करोड़ रुपये कमाए. निर्माताओं की ओर से जारी बयान के अनुसार, सप्ताहांत पर फिल्म के दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई और शनिवार को फिल्म की कमाई 12.02 करोड़ रुपये रही. वहीं रविवार की कमाई 14.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नडियाडवाला निर्मित फिल्म 'ढिशूम' एक भारतीय बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच से ठीक पहले मध्य-पूर्व में कहीं लापता हो जाता है और भारत तथा अरब देशों की पुलिस संयुक्त रूप से उन्हें खोजने के लिए 36 घंटों का अभियान चलाती है.

जॉन और वरुण जहां फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं अक्षय खन्ना लंबे समय के बाद नाकारात्मक भूमिका में दिखाई दिए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ढिशूम, बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन, जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, नरगिरस फाखरी, Dishoom, Box Office Collections, John Abraham, Varun Dhawan, Jaqueline Fernandez, Nargis Fakhri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com