
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी फिल्म 'किक' में जम चुकी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रेस 3' में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस
इससे पहले 'किक' में जम चुकी है सलमान-जैकलीन की जोड़ी
इन दिनों 'ए जेंटलमैन' के प्रमोशन में बिजी हैं जैकलीन
अपने आगामी प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए जैकलीन ने बताया, "'जुड़वां 2' के बाद 'ड्राइव' में काम कर रही हूं. तरुण मनसुखानी की इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हैं. इसके बाद सलमान के साथ 'रेस 3' की शूटिंग शुरू होगी." वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'जुड़वां 2' में भी सलमान खान कैमियो करेंगे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को जिस बच्ची पर आया था तरस वो तो निकली इस बॉलीवुड गायक की भांजी

सलमान और जैकलीन 2014 में आई सुपरहिट फिल्म 'किक' में काम कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. एक बार फिर ये 'रेस 3' के जरिए दर्शकों के सामने होंगे.
ये भी पढ़ें: मायानगरी को अचानक बाय-बाय कहने वाली 'नदिया के पार' की 'गुंजा' आज ऐसी दिखती हैं
साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थी कि सलमान और जैकलीन की जोड़ी रेमो डिसूजा की फिल्म में भी जम सकती है. जब इसके बारे में जैकलीन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिंगर्स क्रॉस्ड, मेरे लिए दुआ करें." रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान पिता तो जैकलीन उनकी बेटी के किरदार में दिखेंगी.
बता दें, जैकलीन इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'ए जेंटलमैन' के प्रमोशन में जुटी हैं. राज और डीके के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: PTI)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं