
इम्तियाज अली और शाहरुख खान इस फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2 मिनट के ट्रेलर के साथ मैच में फिल्म का एक गाना भी होगा रिलीज
पहले सलमान खान की 'ट्यूबलाट' के साथ ट्रेलर रिलीज होने की थी खबरें
4 अगस्त को रिलीज हो रही है इम्तियाज अली की यह नई फिल्म

. @iamsrk - @AnushkaSharma 's #JabHarryMetSejal : 2 mini trailers and 1 song will be shown tomo/Sunday during the #IndVsPak finals on TV.. pic.twitter.com/A2jrs3Vx3K
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 17, 2017
शाहरुख खान इस फिल्म में पहली बार निर्देशक इम्तियाज अली के साथ काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम हाल ही में इसके पहले पोस्टर के साथ लोगों के सामने आया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के साथ रिलीज करने का फैसला लिया है.
It's CONFIRMED: #JabHarryMetSejal trailer will be attached to #Tubelight.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2017
'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख के साथ एक बार फिर अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है. इम्तियाज अली की यह फिल्म एक पंबाजी लड़के और गुजराती लड़की की कहानी है. इस फिल्म का नाम सामने आते ही जहां कई फिल्मी सितारों ने इसकी तारीफ की है तो वहीं कई लोगों ने इस फिल्म के नाम को 1989 की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'वेन हैरी मेट सैली' की नकल बता दिया है. इस पर बात करते हुए न्यूज एजेंसी आईएएनएस को शाहरुख ने बताया, 'नहीं, बिलकुल भी नहीं. इन दोनों फिल्मों में आपस में कोई समानता नहीं है, सिवाए इसके कि हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म भी इस फिल्म की तरह ही क्लासिक रोमांटिक फिल्म साबित हो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं