
4 अगस्त को रिलीज होगी 'जब हैरी मेट सेजल'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान के किरदार के बारे में पहली बार बोले इम्तियाज अली
'जब हैरी मेट सेजल' में एक पर्यटक गाइड का किरदार निभाएंगे शाहरुख
पंजाबी गाइड और गुजराती लड़की पर आधारित है फिल्म की कहानी
इम्तियाज के मुताबिक,"मैं प्रवाहकीय पर्यटन या पैकेज पर्यटन का इस्तेमाल नहीं करता. मैं हमेशा टूर गाइडों से प्रभावित रहा हूं. जब वे ग्राहकों और पर्यटकों को विभिन्न खूबसूरत जगहों पर ले जाते हैं और जब सभी पर्यटक उन स्थानों की खूबसूरती को निहारने में व्यस्त होते हैं, तब यह टूर गाइड दूसरी तरफ देख रहे होते हैं. वे सबसे खूबसूरत जगहों पर इतनी यात्रा कर लेते हैं कि एक समय ऐसा आ जाता है जब वह इनसे ऊब जाते हैं और अपनी निजी जिंदगी में वे उन चीज़ों के बारे में नहीं सोचते जो दुनिया की नज़र में काफी खूबसूरत है."
फिल्म ने दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी है. शाहरुख और अनुष्का के किरदार को मिनी ट्रेलर के जरिये दर्शकों के सामने पेश करना, यह अपनी तरह का एक पहला उदहारण था. फिल्म के गीत 'राधा' और 'बीच बीच मे' को सबसे अनोखे ढंग से रिलीज किया गया था, जिसे जनता ने खूब पसंद भी किया! शाहरुख की असली जिंदगी की सेजल से मुलाकात से लेकर, शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज का मुंबई के क्लबों का दौरा तक, निर्माता इस फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं!
यह फ़िल्म 4 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं