विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2013

फिल्म निर्माण करेंगी अमीषा, बोलीं, समय के साथ चलना जरूरी

मुम्बई: फिल्म 'देसी मैजिक' से फिल्म निर्माण में कदम रख रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का कहना है कि एक कालाकर के लिए बदलाव जरूरी है वरना वे निष्क्रिय हो जाते हैं।

'देसी मैजिक' के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में 37 वर्षीय अमीषा ने कहा, "हर कोई अपनी जिंदगी में ऐसे चरण से गुजरता है बदलाव निश्चित होता है। अगर आप नहीं बदलते तो आप समय के साथ नहीं चल पाते, अगर आप नयापन लाने की कोशिश नहीं करते, तब आप निष्क्रिय हो जाते हैं खास कर जब आप एक कलाकार हों।"

'देसी मैजिक' में अमीषा के साथ अभिनेता जायद खान और रणधीर कपूर नजर आएंगे।

फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखने के अपने समय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अक्सर उनके अभिनय में करियर बनाने पर सवाल करते थे।

उन्होंने कहा, "जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा, एक सवाल जो हर कोई करता था कि अमीषा आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने और रजनी पटेल की पोती होने के बावजूद यहां क्या करेंगी।"

फिल्म 'रेस 2' से आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आईं अमीषा ने अर्थशास्त्र विषय में स्वर्णपदक प्राप्त किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमीषा पटेल, फिल्म निर्माण, Amisha Patel, Film Production
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com