बॉलीवुड फिल्मों में 'छैयां छैयां...' और 'मुन्नी बदनाम हुई...' जैसे चर्चित डांस नंबर अभिनीत करने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान को आइटम गर्ल का दर्जा 'अपमानजनक और मूखर्तापूर्ण' लगता है।
मलाइका अरोड़ा खान ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ''मुझे 'आइटम गर्ल' नाम अच्छा नहीं लगता... इसे 'आइटम सॉन्ग' या एक खास गाने के रूप में क्यों नहीं देखा जाता...? एक ऐसा गाना, जो चर्चा में आता है और मनोरंजन करता है... मुझे यह अपमानजनक और मूखर्तापूर्ण लगता है...''
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले के माहौल से अलग अब मुख्यधारा से जुड़ी अभिनेत्रियां भी अलग-अलग फिल्मों में इस तरह के विशेष गाने कर रही हैं, जिनमें करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, और कैटरीना कैफ जैसी कई नामी अभिनेत्रियां भी शामिल हैं।
यह पूछे जाने कि क्या ये अभिनेत्रियां इस क्षेत्र में घुसपैठ कर रही हैं, मलाइका अरोड़ा खान ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा, ''सबके लिए काम है... हर किसी को किरदार निभाने हैं, अगर कोई इसमें फिट बैठता है तो वही महत्व रखता है...''
मलाइका अरोड़ा खान ने कहा कि विशेष डांस नंबरों को लेकर कुछ मजेदार नहीं हो रहा है। वैसे, मलाइका इस समय टीवी रियलिटी शो 'इंडिया'ज़ गॉट टैलेंट' के निर्णायक के तौर पर एक बार फिर छोटे पर्दे पर दिखाई दे रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ''पिछली बार मैं कार्यक्रम में आधे हिस्से के लिए थी, लेकिन इस बार मैं शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई हूं...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं