विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2012

अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव मंगलवार से गोवा में

अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव मंगलवार से गोवा में
नई दिल्ली: 43वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मंगलवार से गोवा में शुरू हो रहा है, जो 20 से 30 नवंबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के लिए सिने सितारे अक्षय कुमार मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी भी उपस्थित होंगे, और उनके साथ पोलैंड के संस्कृति मंत्री और गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहेंगे।

इस 10-दिवसीय महोत्सव में दर्शकों के लिए उत्कृष्ट सिनेमा का प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय परिदृश्य जैसे वर्गों के तहत फीचर और गैर फीचर सिनेमा को शामिल किया गया है। इसके अलावा भारतीय सिंहावलोकन, श्रद्धांजलि, उत्कृष्ट तथा विद्यार्थी फिल्मों और काफी कुछ शामिल किया गया है।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्क्रीनिंग वर्ग के तहत महोत्सव के विभिन्न पक्ष, विश्व सिनेमा, विदेशी सिंहावलोकन, श्रद्धांजलि, प्रमुख देश, पर्दे पर रेखाचित्र (एनिमेशन और 3-डी सिनेमा), वृतचित्र  जैसे विशेष पहलू दर्शाए जाएंगे।

इस अवधि में 200 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त आंग ली की 'लाइफ ऑफ पाई' का भी प्रदर्शन किया जाएगा और साथ ही महोत्सव में अंतिम फिल्म के तौर पर मीरा नायर की 'द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट' दिखाई जाएगी।

भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष के समारोह के तहत महोत्सव में 'शताब्दी समारोह' के लिए एक विशेष अंश शामिल किया गया है, जिसमें भारतीय सिनेमा के गौरवशाली 100 वर्ष के इतिहास की चुनिंदा फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा शताब्दी वर्ष के मद्देनजर 'शताब्दी फिल्म पुरस्कार' प्रदान किया जाएगा, जिसका चयन एक विशेष ज्यूरी पैनल द्वारा किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, India International Film Festival, IIFF In Goa, गोवा में आईआईएफएफ, गोवा में फिल्मोत्सव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com