विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

पहले हफ्ते में फिल्म 'बागी' ने की अच्छी कमाई, दर्शकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

पहले हफ्ते में फिल्म 'बागी'  ने की अच्छी कमाई, दर्शकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत रोमांटिक एक्शन फिल्म 'बागी' को रिलीज के पहले सप्ताह दर्शकों की ओर से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 35 करोड़ रुपए की कमाई की है।
 


शब्बीर खान निर्देशित 'बागी' ने रिलीज के पहले दिन 11.94 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने शनिवार को 11.13 करोड़ रुपए और रविवार को 15.51 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 38.58 करोड़ रुपए हो गई।


ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा के मुताबिक, फिल्म मल्टीप्लेक्स में तो अच्छी कमाई कर ही रही है, सिंगल स्क्रीन थिएटर में भी दर्शकों की भीड़ जुटा रही है। नाहटा ने ट्वीट कर कहा कि बागी के लिए बेहतरीन सप्ताहांत। सिंगल स्क्रीन सिनेमा में इस तरह का कलेक्शन लंबे समय से नहीं देखा गया।'बागी' 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। 'हीरोपंती' के बाद शब्बीर के साथ टाइगर की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में सुधीर बाबू और सुनील ग्रोवर भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, बागी, कमाई, Film, Baaghi, Earnings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com