अभिनेत्रा इमरान खान की फाइल फोटो
मुंबई:
अभिनेता इमरान ख़ान को शायद ही कभी उनके अभिनय के लिए तारीफ़ मिली हो मगर इस बार कुछ समीक्षकों ने उनके एक्टिंग के लिए तारीफ़ की है फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए। इस सराहना से शायद इमरान ख़ान भी हैरान होंगे।
शायद इसी लिए इमरान ने कहा की "क्रिटिक मेरे ख़िलाफ़ ही लिखते आए हैं और मेरी तारीफ़ नहीं करते मगर कट्टी बट्टी के लिए मेरी तारीफ़ की"। दरअसल क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफ़लता के बाद ये माना जाने लगा था की वो भीड़ जुटाने वाली अभिनेत्री हैं।
शायद इसलिए ये भी माना जा रहा था की कट्टी बट्टी में इमरान के लिए कुछ ख़ास करने के लिए नहीं होगा लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो दोनों ही सोच गलत निकली। कंगना के नाम पर ना ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाई और ना ही कंगना फ़िल्म की हीरो थीं।
कट्टी बट्टी देखने के बाद सबको लगा की फ़िल्म का हीरो इमरान ही है और उसने इस फ़िल्म में अच्छा अभिनय किया है। वो अलग बात है की बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म कुछ धमाल नहीं मचा पाई। और शायद यही वजह है की इस बार समीक्षकों ने इमरान ख़ान की तारीफ़ कर दी जिससे इमरान खुद भी थोड़े हैरान हैं।
शायद इसी लिए इमरान ने कहा की "क्रिटिक मेरे ख़िलाफ़ ही लिखते आए हैं और मेरी तारीफ़ नहीं करते मगर कट्टी बट्टी के लिए मेरी तारीफ़ की"। दरअसल क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफ़लता के बाद ये माना जाने लगा था की वो भीड़ जुटाने वाली अभिनेत्री हैं।
शायद इसलिए ये भी माना जा रहा था की कट्टी बट्टी में इमरान के लिए कुछ ख़ास करने के लिए नहीं होगा लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो दोनों ही सोच गलत निकली। कंगना के नाम पर ना ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाई और ना ही कंगना फ़िल्म की हीरो थीं।
कट्टी बट्टी देखने के बाद सबको लगा की फ़िल्म का हीरो इमरान ही है और उसने इस फ़िल्म में अच्छा अभिनय किया है। वो अलग बात है की बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म कुछ धमाल नहीं मचा पाई। और शायद यही वजह है की इस बार समीक्षकों ने इमरान ख़ान की तारीफ़ कर दी जिससे इमरान खुद भी थोड़े हैरान हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं