मुंबई:
जब से शाहरुख़ ख़ान 'दिलवाले' और संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' के एक साथ रिलीज़ होने की खबर आई तभी से अंदाज़ा लग रहा था कि दोनों ही फिल्मों को नुकसान होगा। पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री भौंचक्की थी मगर शाहरुख़ और भंसाली 18 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ गए।
फ़ैसला या ज़िद किसी की भी हो मगर पहले वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन को देखें, तो साफ़ नज़र आता है कि दोनों ही फिल्मों को नुकसान हो रहा है क्योंकि एक तरफ़ शाहरुख़ का स्टारडम है तो दूसरी ओर 'बाजीराव मस्तानी' की दिलचस्प कहानी।
शाहरुख की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को करीब 40 करोड़ के पास ओपनिंग मिली थी। 'हैप्पी न्यू इयर' की ओपनिंग भी वैसी ही बड़ी थी, मगर 'दिलवाले' को केवल 21 करोड़ की ओपनिंग मिली। 'बाजीराव मस्तानी' का भी नुकसान हुआ। बहुत अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी फ़िल्म को सिर्फ़ 12.80 करोड़ की ही ओपनिंग मिली क्योंकि सिनेमाघर बंटे, दर्शक बंटे इसलिए कमाई भी बंट गई।
अगर 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई की तुलना करें तो शुक्रवार को 'दिलवाले' की कमाई हुई 21 करोड़ और 'बाजीराव...' की कमाई हुई 12.80 करोड़। यानी दोनों फिल्मों ने मिलकर 33.80 करोड़ का कारोबार किया। शनिवार को दिलवाले ने 20.09 का कलेक्शन किया और 'बाजीराव मस्तानी' का कलेक्शन हुआ 15.52 करोड़। यानी दोनों ने मिलकर शनिवार को 35.61 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को 'दिलवाले' की कमाई हुई 24 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई हुई 18.45 करोड़। यानी रविवार को दोनों ने मिलकर कमाए 42.45 करोड़।
यानी दर्शक सिनेमा घरों तक ख़ूब आये मगर दोनों फिल्मों के बीच बंट गए, ऐसे में कमाई भी बंट गई। अब अंदाज़ा लागाइये कि अगर दोनों फिल्में साथ नहीं आतीं तो कमाई पर कितना बड़ा फ़र्क़ पड़ता। कलेक्शन के आंकड़े थोड़ा ऊपर नीचे हो सकते थे मगर किसी एक ही फ़िल्म के होते।
जो भी हो, और साथ रिलीज़ करने का फैसला जिसका भी हो, नुकसान दोनों ही फिल्मों का हुआ है। वो अलग बात है कि किसी का नुकसान कुछ ज़्यादा होगा और किसी का कुछ कम।
फ़ैसला या ज़िद किसी की भी हो मगर पहले वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन को देखें, तो साफ़ नज़र आता है कि दोनों ही फिल्मों को नुकसान हो रहा है क्योंकि एक तरफ़ शाहरुख़ का स्टारडम है तो दूसरी ओर 'बाजीराव मस्तानी' की दिलचस्प कहानी।
शाहरुख की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को करीब 40 करोड़ के पास ओपनिंग मिली थी। 'हैप्पी न्यू इयर' की ओपनिंग भी वैसी ही बड़ी थी, मगर 'दिलवाले' को केवल 21 करोड़ की ओपनिंग मिली। 'बाजीराव मस्तानी' का भी नुकसान हुआ। बहुत अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी फ़िल्म को सिर्फ़ 12.80 करोड़ की ही ओपनिंग मिली क्योंकि सिनेमाघर बंटे, दर्शक बंटे इसलिए कमाई भी बंट गई।
अगर 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई की तुलना करें तो शुक्रवार को 'दिलवाले' की कमाई हुई 21 करोड़ और 'बाजीराव...' की कमाई हुई 12.80 करोड़। यानी दोनों फिल्मों ने मिलकर 33.80 करोड़ का कारोबार किया। शनिवार को दिलवाले ने 20.09 का कलेक्शन किया और 'बाजीराव मस्तानी' का कलेक्शन हुआ 15.52 करोड़। यानी दोनों ने मिलकर शनिवार को 35.61 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को 'दिलवाले' की कमाई हुई 24 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई हुई 18.45 करोड़। यानी रविवार को दोनों ने मिलकर कमाए 42.45 करोड़।
यानी दर्शक सिनेमा घरों तक ख़ूब आये मगर दोनों फिल्मों के बीच बंट गए, ऐसे में कमाई भी बंट गई। अब अंदाज़ा लागाइये कि अगर दोनों फिल्में साथ नहीं आतीं तो कमाई पर कितना बड़ा फ़र्क़ पड़ता। कलेक्शन के आंकड़े थोड़ा ऊपर नीचे हो सकते थे मगर किसी एक ही फ़िल्म के होते।
जो भी हो, और साथ रिलीज़ करने का फैसला जिसका भी हो, नुकसान दोनों ही फिल्मों का हुआ है। वो अलग बात है कि किसी का नुकसान कुछ ज़्यादा होगा और किसी का कुछ कम।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Sanjay Leela Bhansali, Shahrukh Khan, Baji Rao Mastani, Dilwale, Box Office Collection