विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2013

मॉडलिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर सख्त रहूंगी : नाओमी कैम्पबेल

मॉडलिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर सख्त रहूंगी : नाओमी कैम्पबेल
लॉस एंजिलिस: सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल ने कहा है कि मॉडलिंग से जुड़े अपने नए टीवी रियलिटी शो 'द फेस' में वह निर्णायक की भूमिका सख्ती से निभाएंगी।

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के अनुसार नाओमी कैम्पबेल ने कहा, "मैं किसी सार्जेन्ट की तरह सख्त हूं, और निर्णायक के रूप में सख्ती पसंद करने वाली इंसान हूं। मैं साफ-साफ बोल देती हूं, कहां क्या गलत है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी निर्णायक को चाशनी में लिपटी बातें करनी चाहिए।"

42-वर्षीय सुपरमॉडल के अनुसार, "मैं चाहती हूं कि मेरी टिप्पणियों से सभी लड़कियां यह अच्छी तरह समझ जाएं कि शो से बाहर मॉडलिंग की वास्तविक दुनिया में उन्हें किस-किस बात का सामना करना होगा, लेकिन मैं साथ ही अच्छा करने पर लड़कियों की तारीफ भी करती हूं।"

नाओमी कैम्पबेल को 12 फरवरी से शुरू होने जा रहे रियलिटी शो 'द फेस' में 'अमेरिका'ज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल' कार्यक्रम के जज रहे फोटोग्राफर निजेल बार्कर तथा शीर्ष मॉडलों कैरोलना कुरकोवा और कोको रोचा के साथ निर्णायक की भूमिका सौंपी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाओमी कैम्पबेल, द फेस, मॉडलिंग टीवी रियलिटी शो, जज नाओमी कैम्पबेल, Naomi Campbell, The Face, Modelling TV Reality Show, Judge Naomi Campbell
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com