विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

मैं खुद पर कभी संदेह नहीं करती : एरिन हीथरटन

मैं खुद पर कभी संदेह नहीं करती : एरिन हीथरटन
Erin Heatherton walking the ramp at a Victoria's Secret show... (File Photo)
लॉस एंजिलिस: अमेरिकी फैशन मॉडल एरिन हीथरटन का कहना है कि उन्होंने ज़िन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह सीखी है कि 'खुद पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए...'

अंतःवस्त्र निर्माता कंपनी 'विक्टोरिया'ज़ सीक्रेट' की टॉप मॉडल 24-वर्षीय एरिन हीथरटन ने कंपनी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि 'विक्टोरिया'ज़ सीक्रेट' के लिए काम करने का मौका मिल जाने की वजह से ही उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के अनुसार 'विक्टोरिया'ज़ सीक्रेट' की एन्जेल कहलाने वाली एरिन हीथरटन ने कहा, "मुझे नई-नई बातें सीखना पसंद है... 'विक्टोरिया'ज़ सीक्रेट' ने मुझे बहुत सारे मौके दिए हैं, जो मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मुझे मिलेंगे... मुझे चुनौती लेना पसंद है... मैंने सीखा है कि खुद को कभी कम नहीं आंकना चाहिए और खुद पर संदेह नहीं करना चाहिए..."

हॉलीवुड अभिनेता लियानार्डो डिकैप्रियो की पूर्व गर्लफ्रेंड एरिन हीथरटन ने कहा कि कोई भी ब्रांड अपने मॉडलों के व्यक्तित्व को निखारने से ही कामयाब होता है... मॉडल ब्रांड की छवि होती हैं... ग्राहक और प्रशंसक हमसे प्रभावित होकर ही ब्रांड से जुड़ते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एरिन हीथरटन, विक्टोरियाज सीक्रेट, लियानार्डो डिकैप्रियो, Erin Heatherton, Victoria's Secret, Leonardo DiCaprio
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com