विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Instagram Influencer ने फीमेल फॉलोअर्स को गलत काम के लिए किया मजबूर, मिली ऐसी सजा

इस फिटनेस इंफ्लूएंसर के खिलाफ ये मामला तब सामने आया जब साथ में रहने वाली दो महिलाएं गायब हो गईं. इस मॉडल के मशहूर हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो से डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी थीं.

Instagram Influencer ने फीमेल फॉलोअर्स को गलत काम के लिए किया मजबूर, मिली ऐसी सजा
ब्राजील की इस मशहूर मॉडल के खिलाफ लगे गंभीर आरोप

ब्राजील की एक पूर्व मॉडल (Brazilian model) Kat Torres को आठ साल की सजा सुनाई गई है. उन पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग (human trafficking) और उनसे स्लेवरी करवाने के आरोप लगे हैं. यूएस बेस्ड इस फिटनेस इंफ्लूएंसर के खिलाफ ये मामला तब सामने आया जब साथ में रहने वाली दो महिलाएं गायब हो गईं. ये जानकारी एफबीआई के इन्वेस्टिगेशन (FBI investigation) से मिली. बीबीसी से बात करते हुए उन दो महिलाओं ने Kat Torres के साथ बीते अपने एक्सपीरियंस (harrowing experience) शेयर किए. आपको बता दें कि, इस मॉडल के मशहूर हॉलीवुड स्टार (Hollywood stars) लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) से डेटिंग (dating) की अफवाहें भी उड़ी थीं. उस का दावा था कि, वो तंत्र मंत्र की शक्ति (spiritual powers) से भविष्य भी बता सकती है.

फॉलोअर्स को बनाया स्लेव

एना (Ana) नाम की एक महिला न्यूयॉर्क में Kat Torres की लिव इन असिस्टेंट बनीं. एना को मॉडल के एनिमल्स की देखरेख करने और खाना बनाने का काम मिला हुआ था. साथ ही घर की सफाई और लॉन्ड्री की जिम्मेदारी संभालने के बदले हर महीने दो हजार डॉलर की पेमेंट तय हुई. लेकिन वहां पहुंचने के बाद हालात अलग थे. एना को गंदगी और कैट यूरिन से सने सोफे पर सोने के लिए बाध्य किया जाता था. एना परेशान होकर भाग गईं, जिसके बाद Kat Torres ने दो महिलाओं को काम पर रखा, जो उसके साथ टेक्सास में रहती थीं. Desirre और Leticia नाम की दो महिलाओं ने अपने बेहद बुरे अनुभव शेयर किए हैं.

सेक्स वर्क के लिए मजबूर

मॉडल दोनों में से एक को स्ट्रिप क्लब में काम करने के लिए मजबूर करने लगी. दोनों को ही दूसरे लोगों से बात करने की छूट नहीं थी. यहां तक की बाथरूम जाने के लिए भी दोनों को परमिशन लेनी पड़ती थी. धीरे-धीरे Kat Torres ने Desirre को सेक्स वर्कर बनने पर मजबूर कर दिया. Desirre ने बीबीसी को बताया कि, अगर वो टारगेट अचीव नहीं कर पाती थीं, तो उसे घर में घुसने को भी नहीं मिलता था. ऐसी सिर्फ दो नहीं करीब 20 महिलाओं ने Kat Torres के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज की है.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com