विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

मैंने कभी हेरोइन का सेवन नहीं किया : केट मॉस

मैंने कभी हेरोइन का सेवन नहीं किया : केट मॉस
लंदन: 1993 में 'हेरोइन चिक' के नाम से पहचानी जाने वाली पूर्व सुपर मॉडल केट मॉस ने अपनी नई आत्मकथा 'केट: द केट मॉस बुक' में लिखा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी हेरोइन का सेवन नहीं किया।

मॉस कहती हैं कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने अपना बचाव अब तक नहीं किया, क्योंकि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।

'डेली मिरर' की खबर में कहा गया है कि 38-वर्षीय पूर्व फैशन आइकॉन कहती हैं कि उनके मुताबित नशीले पदार्थों के सेवन की अफवाहों से निपटने का सबसे कारगर हथियार चुप्पी साध लेना था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केट मॉस, Kate Moss, Heroin Chick, हेरोइन चिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com