विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2012

अब फिल्मों में भी अभिनय करेंगी मॉस...!

अब फिल्मों में भी अभिनय करेंगी मॉस...!
लॉस एंजिलिस: सुपरमॉडल केट मॉस के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि मुमकिन है कि वह अब जल्द ही फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कर दें।

उल्लेखनीय है कि केट ने 'एब्सॉल्यूटली फैब्युलस' के विशेष चैरिटी शो में एक छोटी-सी भूमिका की थी, और उनके अभिनय से शो की निर्माता जेनिफर सांडर्स काफी प्रभावित हुई थीं, और जेनिफर अब चाहती हैं कि केट फिल्म में अभिनय करें।

पत्रिका 'क्लोज़र' के मुताबिक जेनिफर ने कहा, "मॉस ने टीम के साथ बहुत अच्छा काम किया। हम दोबारा उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। मैं वर्तमान में फिल्म लिख रही हूं, जिसमें मैं उन्हें जगह देना चाहती हूं।"

उन्होंने यह भी कहा, "मॉस बहुत अच्छी और प्यारी हैं। उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है। वह बहुत मधुर व्यक्ति हैं। उनके नखरे नहीं हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kate Moss, Supermodel Kate Moss, सुपरमॉडल केट मॉस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com