नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय सुपरमॉडल केट मॉस, गर्ट एल्फरिंग द्वारा आयोजित 'द केट मॉस कलैक्शन' प्रदर्शनी में शिरकत करने के लिए भारत दौरे पर आएंगी।
एक बयान के मुताबिक, इस प्रदर्शनी में विश्वभर के चर्चित फोटोग्राफर और कलाकारों द्वारा बनाई गई उनकी आकृति और लगभग 50 फोटो प्रदर्शित की जाएगी।
इसमें अल्बर्ट वाट्सन, निक नाइट और मर्ट एंड मार्कस, एलेन जोन्स, डिनो और जैक चैपमन का काम शामिल किया जाएगा।
चार दिन चलने वाली प्रदर्शनी 25 अप्रैल को इम्पीरियल में आयोजित की जाएगी और इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के आलीशान नाइटक्लब 'एलएपी' में दावत दी जाएगी।
बयान के मुताबिक मॉस, एल्फ्रिंग के साथ प्रदर्शनी के अलावा दावत में भी हिस्सा लेंगी।
दावत कार्यक्रम को लेकर अर्जुन बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा, "मॉस और एल्फेरिंग की दावत की मेजबानी करना बेहद उत्साहपूर्ण है जो भारत में एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। फैशन और कला का संगम हो रहा है और यह 'एलएपी' के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।"
एक बयान के मुताबिक, इस प्रदर्शनी में विश्वभर के चर्चित फोटोग्राफर और कलाकारों द्वारा बनाई गई उनकी आकृति और लगभग 50 फोटो प्रदर्शित की जाएगी।
इसमें अल्बर्ट वाट्सन, निक नाइट और मर्ट एंड मार्कस, एलेन जोन्स, डिनो और जैक चैपमन का काम शामिल किया जाएगा।
चार दिन चलने वाली प्रदर्शनी 25 अप्रैल को इम्पीरियल में आयोजित की जाएगी और इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के आलीशान नाइटक्लब 'एलएपी' में दावत दी जाएगी।
बयान के मुताबिक मॉस, एल्फ्रिंग के साथ प्रदर्शनी के अलावा दावत में भी हिस्सा लेंगी।
दावत कार्यक्रम को लेकर अर्जुन बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा, "मॉस और एल्फेरिंग की दावत की मेजबानी करना बेहद उत्साहपूर्ण है जो भारत में एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। फैशन और कला का संगम हो रहा है और यह 'एलएपी' के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं