
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'प्लेब्वॉय' मैगजीन के जिस अंक में केट मॉस की टॉपलेस तस्वीरें आएंगी, वह अंक अगले साल जनवरी में आएगा। यह पत्रिका अपने 60 साल पूरे होने का जश्न मना रही है।
एक वेबसाइट ने दावा किया है कि 39-वर्षीय सुपरमॉडल अब दो दशक के अंतराल के बाद 'प्लेब्वॉय' के लिए टॉपलेस होने जा रही हैं। केट की ये तस्वीरें मशहूर छायाकार मेर्ट और मारकस लंदन में लेंगे, जो पहले से ही जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें लेते रहे हैं।
पहली बार केट 16 साल की उम्र में केल्विन क्लीन के लिए टॉपलेस हुई थीं। केट मॉस ने जेमी हिंस से शादी की है। 'प्लेब्वॉय' मैगजीन के जिस अंक में केट मॉस की टॉपलेस तस्वीरें आएंगी, वह अंक अगले साल जनवरी में आएगा। यह पत्रिका अपने 60 साल पूरे होने का जश्न मना रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं