विज्ञापन
This Article is From May 30, 2014

सेक्स कॉमेडी और डरावनी फिल्में नहीं बना सकता : विपुल शाह

मुंबई:

बॉलीवुड फिल्म निर्माता विपुल शाह आजकल अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत अपनी नई फिल्म 'हॉलीडे - ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' के प्रचार में व्यस्त हैं, और उनका कहना है कि वह सेक्स कॉमेडी या डरावनी फिल्म नहीं बना सकते।

विपुल शाह को 'वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम', 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज़ किंग', 'फोर्स' और 'कमांडो' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। विपुल शाह ने कहा, "बहुत से लोग सेक्स कॉमेडी बना रहे हैं, लेकिन मैं सेक्स कॉमेडी नहीं बना सकता... मैं डरावनी फिल्म भी नहीं बना सकता..." उन्होंने आगे कहा, "भारत ऐसा देश है, जहां बहुत से अंधविश्वास हैं, इसलिए डरावनी फिल्में बनाकर मैं उन्हें बढ़ाना नहीं चाहता..."

आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित विपुल शाह की फिल्म 'हॉलीडे - ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' आतंकवाद पर प्रकाश डालती है। विपुल शाह का कहना है, "मेरे लिए फिल्म व्यावसायिक मूल्य के साथ मनोरंजक, संवेदनात्मक और बुद्धिमत्तापूर्ण भी होनी चाहिए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विपुल शाह, हॉलीडे, हॉलीडे - ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, सेक्स कॉमेडी, डरावनी फिल्म, Vipul Shah, Holiday, Holiday - A Soldier Is Never Off Duty, Akshay Kumar, Sonakshi Sinha