विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2012

मेरा किसी के साथ अफेयर नहीं : नील

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने उन खबरों को गलत बताया हैं, जिनमें उनके दिल्ली की किसी लड़की के साथ संबंध होने की बात कही जा रही थी। नील ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं अकेला हूं। बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं।"

पिछले कुछ दिनों से अफवाहें थी कि नील के दिल्ली की एक लड़की के साथ संबंध हैं। हालांकि अभिनेता ने साफ कर दिया है कि उन्हें वे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, जो बिना सोचे समझे प्यार शब्द का इस्तेमाल करते हैं।  "मैं एक सच्चा इंसान हूं। मुझे झूठ बोलने और दिखावा करने वाले लोगों से नफरत है। मुझे वे लोग नापसंद हैं, जो प्यार शब्द का इस्तेमाल बिना सोचे समझे करते हैं।"

गौरतलब है कि नील डिजाइनर प्रियंका भाटिया के साथ वक्त गुजार चुके हैं। दोनों 2010 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नील नितिन मुकेश, Neil Nitin Mukesh