विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

करीना कपूर ने कहा- मैं अभिनय से प्यार करती हूं, काम करना क्यों बंद करूं

करीना कपूर ने कहा- मैं अभिनय से प्यार करती हूं, काम करना क्यों बंद करूं
अपने पति सैफ अली खान के साथ करीना कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: करियर के शुरुआती सालों में कुछ हटकर भूमिकाएं करने से लेकर बड़े बजट की फिल्मों में छोटी उपस्थिति दर्ज कराने तक और अब गर्भावस्था के दौरान काम करने वाली करीना कपूर खान ने हमेशा अपने नियम खुद तय किए हैं और उनका कहना है कि मां बनने के बाद वह विश्राम करने के मूड में नहीं हैं.

पहला बच्चा दिसंबर में होने की उम्मीद है...
करीना और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को अपना पहला बच्चा दिसंबर में होने की उम्मीद है. 35 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2016 शो में रैंप पर छठा बिखेरी और अब वह अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग की तैयारी में हैं.

लोग जरूरत से अधिक सोचते हैं...
करीना ने बताया, 'यदि आपको अपने काम से प्यार है तो चीजें स्वभाविक तौर पर होती हैं. मुझे लगता है कि लोग जरूरत से अधिक सोचते हैं कि एक अभिनेत्री की शादी हो गई और अब उसके बच्चे हैं. यह (शादी और मातृत्व) एक स्वभाविक चीज हैं और आप सामान्य चीजें करना जारी रखते हैं।'

हम पर सवालों की बौछार की जाती है...
उन्होंने कहा, 'चूंकि हम फिल्म जगत के लोग हैं, हम पर सवालों की बौछार की जाती है. मानों अगर मैं अभिनेत्री नहीं होती और शायद एक शेफ या कुछ और होती तो भी मैं इस चरण (गर्भावस्था) में अपनी जिंदगी के साथ आगे बढ़ती. मैं अभिनय से प्यार करती हूं इसलिए मैं काम करना क्यूं बंद करूं।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, वीरे दी वेडिंग, फिल्म, Veerey Di Wedding, Kareena Kapoor, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com