विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

ऋतिक रोशन की 'बैंग बैंग' ने तोड़ा 'कृष 3' का रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन की 'बैंग बैंग' ने तोड़ा 'कृष 3' का रिकॉर्ड
मुंबई:

अभिनेता ऋतिक रोशन 'बैंग बैंग' के जरिये बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से खुश हैं। उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' रिलीज के पहले दिन 27.54 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही, जबकि उनकी फिल्म 'कृष 3' ने पहले दिन 25.5 करोड़ रुपये कमाए थे।

ऋतिक ने एक बयान में कहा, यह बहुत बढ़िया है। पहले दिन की कमाई 'कृष 3' सरीखी फिल्म से कहीं अधिक है और स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ना अपनी बढ़ोतरी और सामर्थ्य को महसूस करने का एक तरीका है। लेकिन इसका ताल्लुक सिर्फ मुझसे नहीं है, मैं खुश हूं कि मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा।

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत 'बैंग बैंग' प्राग, ग्रीस और लंदन सरीखी रमणीय जगहों पर फिल्माई गई है। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित 'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, बैंग बैंग, कृष 3, बैंग बैंग की कमाई, बॉक्स ऑफिस, कैटरीना कैफ, Bang Bang, Hrithik Roshan, Krrish 3, Box Office, Katrina Kaif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com