
नई दिल्ली:
पोलिश स्पैनिश एक्ट्रेस और मॉडल एनजिला क्रिस्लिंस्की ने अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ऋतिक रोशन को अपना 'मेंटर' कहने के लिए माफी मांग ली है. एनजिला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें ऋतिक रोशन में अपना मेंटर और दोस्त मिल गया है. ऋतिक और एनलिला एक साल पहले साथ में दो एड शूट कर चुके हैं. एनजिला के इस इंटरव्यू को पढ़कर ऋतिक रोशन इतना हैरान हुए कि उन्होंने ट्विटर पर इस इंटरव्यू का एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप कौन हैं और झूठ क्यों बोल रही हैं.' ऋतिक रोशन के इस ट्वीट के बाद एनजिला ने ट्वीट के माध्यम से ही यह साफ किया कि उनकी बात को गलत तरीके से लिखा गया है और वह ऋतिक रोशन से इसके लिए माफी मांगती हैं.
एनजिला ने कहा कि लाखों-करोड़ों लोगों की तरह वह भी ऋतिक रोशन की सराहना करती हैं. मॉडल ने ट्विटर पर कहा, 'मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं सर और मैं इस तरह की भ्रामक हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं. यह काफी दुखद था. एक एक्टर के तौर पर मिलियन लोगों की तरह मैं भी आपकी सराहना करती हूं. लेकिन मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ दो विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला. जब मैंने आपको मेंटर कहा तो मेरा मतलब था ऐसा शख्स जिसने मेरी जिंदगी को सही दिशा में जाने के लिए प्रेरित किया.' 
अपने इस ट्वीट में एनजिला ने लिखा, 'यह सब तब शुरू हुआ जब मैं अपनी फिल्म के प्रेसमीट में गई थी. वहां मुझसे पूछा गया कि अपने फॉरेन लुक के बावजूद मैंने एक्टिंग के बारे में कैसे सोचा. इस पर जवाब देते हुए मैंने कहा, 'जब मैं ऋतिक रोशन के साथ शूटिंग कर रही थी तो उनके कुछ प्रेरणात्म शब्दों ने मुझे प्रेरित किया. उन्होंने कहा खुदपर और अपनी एक्टिंग पर काम करो फिर तुम्हें कोई नहीं रोक सकता. मैं आपसे हर तरह की असुविधा के लिए माफी चाहती हूं.'
एनजिला की इस सफाई के बाद ऋतिक रोशन को भी अच्छा लगा और उन्होंने ट्वीट पर ही इस तरह की सफाई देने के लिए इस एक्ट्रेस की तारीफ की.
एनजिला क्रिस्लिंस्की एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं और वह जल्द ही पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म 'रोग' में नजर आने वाली हैं. एनजिला हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'साइज जीरो' के एक गाने में नजर आई हैं. एनजिला का डीएनए में एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ दो विज्ञापन किए हैं और कैसे ऋतिक रोशन ने उनके करियर में सही चीजें चुनने के लिए उनकी मदद की है. एनजिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ऋतिक रोशन उसे अपनी एक फिल्म में लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऋतिक रोशन को अपना मैंटर मानती हूं और इसलिए उन्हें सारी बातें बताती हूं. मैं उनके साथ दुबारा काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं.'
My dear lady, who are you and why are u lying. pic.twitter.com/xydPrKr8nH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
एनजिला ने कहा कि लाखों-करोड़ों लोगों की तरह वह भी ऋतिक रोशन की सराहना करती हैं. मॉडल ने ट्विटर पर कहा, 'मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं सर और मैं इस तरह की भ्रामक हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं. यह काफी दुखद था. एक एक्टर के तौर पर मिलियन लोगों की तरह मैं भी आपकी सराहना करती हूं. लेकिन मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ दो विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला. जब मैंने आपको मेंटर कहा तो मेरा मतलब था ऐसा शख्स जिसने मेरी जिंदगी को सही दिशा में जाने के लिए प्रेरित किया.'

अपने इस ट्वीट में एनजिला ने लिखा, 'यह सब तब शुरू हुआ जब मैं अपनी फिल्म के प्रेसमीट में गई थी. वहां मुझसे पूछा गया कि अपने फॉरेन लुक के बावजूद मैंने एक्टिंग के बारे में कैसे सोचा. इस पर जवाब देते हुए मैंने कहा, 'जब मैं ऋतिक रोशन के साथ शूटिंग कर रही थी तो उनके कुछ प्रेरणात्म शब्दों ने मुझे प्रेरित किया. उन्होंने कहा खुदपर और अपनी एक्टिंग पर काम करो फिर तुम्हें कोई नहीं रोक सकता. मैं आपसे हर तरह की असुविधा के लिए माफी चाहती हूं.'
— Angela Krislinzki (@angelakrislinzk) April 4, 2017
एनजिला की इस सफाई के बाद ऋतिक रोशन को भी अच्छा लगा और उन्होंने ट्वीट पर ही इस तरह की सफाई देने के लिए इस एक्ट्रेस की तारीफ की.
@angelakrislinzk Yes misleading headlines indeed. Graceful of you to clarify and apologise though. Wishing you the best for your career
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
एनजिला क्रिस्लिंस्की एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं और वह जल्द ही पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म 'रोग' में नजर आने वाली हैं. एनजिला हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'साइज जीरो' के एक गाने में नजर आई हैं. एनजिला का डीएनए में एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ दो विज्ञापन किए हैं और कैसे ऋतिक रोशन ने उनके करियर में सही चीजें चुनने के लिए उनकी मदद की है. एनजिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ऋतिक रोशन उसे अपनी एक फिल्म में लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऋतिक रोशन को अपना मैंटर मानती हूं और इसलिए उन्हें सारी बातें बताती हूं. मैं उनके साथ दुबारा काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं