
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एनजिला ने ऋतिक रोशन के साथ किया है दो विज्ञापनों में काम
एनजिला ने एक इंटरव्यू में कहा ऋतिक रोशन को अपना मेंटर
ऋतिक ने ट्विटर पर एनजिला की सारी बातों को कहा झूठा
अपने ट्वीट में ऋतिक ने कहा है कि आखिर वह झूठ क्यों बोल रही हैं-
My dear lady, who are you and why are u lying. pic.twitter.com/xydPrKr8nH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
एनजिला का माता-पिता के चलते स्पेन और पोलैंड से संबंध है. डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में एनजिला ने कहा कि जब मैंने ऋतिक को बताया कि मैं हाफ स्पेनिश हूं तो उन्हें स्पेन की याद आ गई. वह बहुत ही सपोर्टिव हैं और उन्होंने मुझे एक्टिंग टिप्स भी दिए हैं.' उन्होंने दूसरी बार ऋतिक के साथ विज्ञापन की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा, 'मुझे लगा था वह मुझे भूल चुके होंगे, क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने अनेकों मोडल्स के साथ शूट किए हैं. उन्होंने मजाक में मुझसे यह भी पूछा कि तुम्हारी आंखों का रंग असली है क्या. जब मैंने साउथ की फिल्म साइन की तो उन्होंने मेरे फिल्म के निर्माताओं के बारे में पूछा और मुझे आश्वस्त किया कि यह फिल्म मुझे एक अच्छा स्थान दिलाएगी.'
एनजिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ऋतिक रोशन उसे अपनी एक फिल्म में लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऋतिक रोशन को अपना मैंटर मानती हूं और इसलिए उन्हें सारी बातें बताती हूं. मैं उनके साथ दुबारा काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं