
नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन के वैसे तो कई फैन्स हैं, लेकिन मंगलवार को एक लड़की के बयान ने ऋतिक रोशन को कुछ इस कदर परेशान कर दिया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ही पूछ लिया, 'डीयर लेडी, तुम कौन हो और क्यों झूठ बोल रही हो?'. एनजिला क्रिस्लिंस्की एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं और वह जल्द ही पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म 'रोग' में नजर आने वाली हैं. ऋतिक रोशन इसलिए परेशान हैं, क्योंकि इस एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन को अपना 'दोस्त और मेंटर' कहा है, जबकि ऋतिक के ट्वीट से लगता है कि वह उसे जानते भी नहीं हैं. एनजिला हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'साइज जीरो' के एक गाने में नजर आई हैं. एनजिला का डीएनए में एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ दो विज्ञापन किए हैं और कैसे ऋतिक रोशन ने उनके करियर में सही चीजें चुनने के लिए उनकी मदद की है.
अपने ट्वीट में ऋतिक ने कहा है कि आखिर वह झूठ क्यों बोल रही हैं-
एनजिला का माता-पिता के चलते स्पेन और पोलैंड से संबंध है. डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में एनजिला ने कहा कि जब मैंने ऋतिक को बताया कि मैं हाफ स्पेनिश हूं तो उन्हें स्पेन की याद आ गई. वह बहुत ही सपोर्टिव हैं और उन्होंने मुझे एक्टिंग टिप्स भी दिए हैं.' उन्होंने दूसरी बार ऋतिक के साथ विज्ञापन की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा, 'मुझे लगा था वह मुझे भूल चुके होंगे, क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने अनेकों मोडल्स के साथ शूट किए हैं. उन्होंने मजाक में मुझसे यह भी पूछा कि तुम्हारी आंखों का रंग असली है क्या. जब मैंने साउथ की फिल्म साइन की तो उन्होंने मेरे फिल्म के निर्माताओं के बारे में पूछा और मुझे आश्वस्त किया कि यह फिल्म मुझे एक अच्छा स्थान दिलाएगी.'
एनजिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ऋतिक रोशन उसे अपनी एक फिल्म में लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऋतिक रोशन को अपना मैंटर मानती हूं और इसलिए उन्हें सारी बातें बताती हूं. मैं उनके साथ दुबारा काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं.'
अपने ट्वीट में ऋतिक ने कहा है कि आखिर वह झूठ क्यों बोल रही हैं-
My dear lady, who are you and why are u lying. pic.twitter.com/xydPrKr8nH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 4, 2017
एनजिला का माता-पिता के चलते स्पेन और पोलैंड से संबंध है. डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में एनजिला ने कहा कि जब मैंने ऋतिक को बताया कि मैं हाफ स्पेनिश हूं तो उन्हें स्पेन की याद आ गई. वह बहुत ही सपोर्टिव हैं और उन्होंने मुझे एक्टिंग टिप्स भी दिए हैं.' उन्होंने दूसरी बार ऋतिक के साथ विज्ञापन की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा, 'मुझे लगा था वह मुझे भूल चुके होंगे, क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने अनेकों मोडल्स के साथ शूट किए हैं. उन्होंने मजाक में मुझसे यह भी पूछा कि तुम्हारी आंखों का रंग असली है क्या. जब मैंने साउथ की फिल्म साइन की तो उन्होंने मेरे फिल्म के निर्माताओं के बारे में पूछा और मुझे आश्वस्त किया कि यह फिल्म मुझे एक अच्छा स्थान दिलाएगी.'
एनजिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ऋतिक रोशन उसे अपनी एक फिल्म में लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऋतिक रोशन को अपना मैंटर मानती हूं और इसलिए उन्हें सारी बातें बताती हूं. मैं उनके साथ दुबारा काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं