'बिग बॉस 10' में स्वामी ओम
नई दिल्ली:
'बिग बॉस 10' में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा और आज के ऐपिसोड में कुछ ऐसा ही होना वाला है. जी हां, राहुल देव और स्वामी ओम की वजह से आज घरवालों को लग्जरी बजट से हाथ धोना पड़ेगा.
'बिग बॉस' में आज स्वामी ओम और राहुल देव की वजह से घरवालों को लग्जरी बजट हासिल नहीं हो पाएगी. आज घरवालों को 'बिग बॉस' बताएंगे कि सभी सदस्यों ने लग्जरी बजट के लिए काफी मेहनत की थी और उन्हें कामयाबी भी मिल गई थी, लेकिन राहुल और स्वामी ओम की वजह से सभी यह टास्क वे लोग हार गए हैं.
गौरतलब है कि बुधवार के ऐपिसोड में 'बिग बॉस' ने राहुल और स्वामी ओम को कहा था कि उन्हें बंधन टास्क के अनुसार एक साथ रहना है, लेकिन दोनों ने ही सारे नियम तोड़ दिए हैं. इसलिए उन्हें कामयाबी हासिल नहीं होती है.
वहीं, आज घरवाले इस बात से बहुत नाराज होते हुए नजर आएंगे और एक बार फिर से सभी स्वामी ओम को इसका दोषी मानेंगे, क्योंकि स्वामी ने सोने के लिए खुद को बंधन से अलग कर लिया था.
इससे पहले बुधवार के ऐपिसोड में मनु पंजाबी और प्रियंका जग्गा की सीक्रेट रूम से घर में एंट्री हुई. सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद प्रियंका ने स्वामी ओम पर जमकर भड़कती हुई नजर आई थी.
उन्होंने स्वामी ओम से कहा था कि वह उनकी सच्चाई से वाकिफ हो चुकी हैं, तो उनसे आगे से बात न करें. उन्होंने स्वामी ओम से यह भी कहा था कि वह उन्हें बेटी न कहें.
'बिग बॉस' में आज स्वामी ओम और राहुल देव की वजह से घरवालों को लग्जरी बजट हासिल नहीं हो पाएगी. आज घरवालों को 'बिग बॉस' बताएंगे कि सभी सदस्यों ने लग्जरी बजट के लिए काफी मेहनत की थी और उन्हें कामयाबी भी मिल गई थी, लेकिन राहुल और स्वामी ओम की वजह से सभी यह टास्क वे लोग हार गए हैं.
गौरतलब है कि बुधवार के ऐपिसोड में 'बिग बॉस' ने राहुल और स्वामी ओम को कहा था कि उन्हें बंधन टास्क के अनुसार एक साथ रहना है, लेकिन दोनों ने ही सारे नियम तोड़ दिए हैं. इसलिए उन्हें कामयाबी हासिल नहीं होती है.
वहीं, आज घरवाले इस बात से बहुत नाराज होते हुए नजर आएंगे और एक बार फिर से सभी स्वामी ओम को इसका दोषी मानेंगे, क्योंकि स्वामी ने सोने के लिए खुद को बंधन से अलग कर लिया था.
इससे पहले बुधवार के ऐपिसोड में मनु पंजाबी और प्रियंका जग्गा की सीक्रेट रूम से घर में एंट्री हुई. सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद प्रियंका ने स्वामी ओम पर जमकर भड़कती हुई नजर आई थी.
उन्होंने स्वामी ओम से कहा था कि वह उनकी सच्चाई से वाकिफ हो चुकी हैं, तो उनसे आगे से बात न करें. उन्होंने स्वामी ओम से यह भी कहा था कि वह उन्हें बेटी न कहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस 10, स्वामी ओम, राहुल देव, प्रियंका जग्गा, Bigg Boss 10, Swami Om, Rahul Dev, Priyanka Jagga