विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

उम्मीद है, हॉलीवुड मेरा अगला गंतव्य होगा : आलिया भट्ट

उम्मीद है, हॉलीवुड मेरा अगला गंतव्य होगा : आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वर्ष 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट ने 'हाईवे' और '2 स्टेट्स' के साथ लंब सफर तय किया और हाल ही उनकी उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज हुई। वहीं अभिनेत्री ने कहा कि वह दुनियाभर में काम करना चाहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी अगली जगह हॉलीवुड होगी।
 

इरफान खान, निमरत कौर, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे नामों के अलावा पहले भी शशि कपूर, कबीर बेदी, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अनिल कपूर और लिलेट दुबे जैसे दिग्गज भारतीय कलाकारों ने विदेशों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। आलिया ने कहा, "मैं हर तरह की फिल्म करना चाहती हूं। लंदन मेरा अगला गंतव्य है, क्योंकि मैं वहां छुट्ट‍ियों के लिए जा रही हूं। जल्द ही हॉलीवुड मेरा अगला गंतव्य होगा।"
 

फिल्म 'उड़ता पंजाब' से सफलता प्राप्त कर रहीं आलिया फिल्म में बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हैं। दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी का कार्यक्रम तय है। 'उड़ता पंजाब' इस साल 'कपूर एंड संन्स' की रिलीज के बाद उनकी दूसरी फिल्म है। वह 'शुद्धि', 'बद्रीनाथ की दुल्हिनया' और निर्देशक गौरी शिंदे की फिल्म में दिखाई देंगी। निजी और पेशेवर जीवन के बीच एक संतुलन के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा कि यह थोड़ा मुश्किल है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, उड़ता पंजाब, हॉलीवुड, बॉलीवुड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, Alia Bhatt, Udta Punjab, Hollywood, Bollywood, Student Of The Year