हैप्पी बर्थडे Jr NTR: परिवार संग मनाया 34वां जन्मदिन
हैप्पी बर्थडे Jr NTR: जूनियर एनटीआर ने परिवार संग मनाया 34वां जन्मदिन, फोटो हुई वायरल अभिनेता जूनियर एनटीआर ने शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और बेटे अभय के साथ मना रहे हैं. अभिनेता के करीबी सूत्र ने बताया, "वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ जन्मदिन मना रहे हैं. वह उनके साथ पूरा दिन बिताएंगे. वे शाम को परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर सकते हैं." जूनियर एनटीआर ने 34 साल के होने से कुछ मिनट पहले की शुक्रवार रात की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पत्नी और बेटे के साथ हैं. कुछ ही मिनटों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
जूनियर एनटीआर जिनका पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है, साउथ के सुपरस्टार हैं. वे आज 34 साल के हो गए हैं. जूनियर एनटीआर जाने माने एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं.
अपने बेटे के साथ मस्ती करते जूनियर एनटीआर-
संयोग से उनके जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म 'जय लव कुश' के निर्माताओं ने इसके दो पोस्टर जारी किए हैं.
के.एस रविंद्र निर्देशित फिल्म में जूनियर एनटीआर जय नामक किरदार में हैं.
जूनियर एनटीआर जिनका पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है, साउथ के सुपरस्टार हैं. वे आज 34 साल के हो गए हैं. जूनियर एनटीआर जाने माने एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं.
Family time!dnt know why abhay just loves closing my eyes pic.twitter.com/iXZiqOXXAc
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2017
अपने बेटे के साथ मस्ती करते जूनियर एनटीआर-
My first and most precious birthday wishes of the year pic.twitter.com/sCfAgIIZc0
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2017
संयोग से उनके जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म 'जय लव कुश' के निर्माताओं ने इसके दो पोस्टर जारी किए हैं.
Here is #JaiLavaKusaFirstLook pic.twitter.com/8Z4uk1KO5y
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2017
के.एस रविंद्र निर्देशित फिल्म में जूनियर एनटीआर जय नामक किरदार में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं