विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2011

शादी पर मोटरसाइकिल पर विदा हुईं गुल

New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग शादी के बाद पारंपरिक डोली की बजाय मोटरसाइकिल पर विदा हुईं। गुल अपने बचपन के दोस्त रिषि अटारी के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं। हरियाणा में पंचकुला के एक गुरुद्वारे में शादी के बाद दुल्हन की पोषाक में सजी गुल डोली के बजाय रॉयल एन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में लगी साइड कार में सवार हुईं। मोटरसाइकिल को खुद रिषि चला रहे थे। पारंपरिक पंजाबी रीतिरिवाजों से हुई इस शादी में परिवार के लोग और नजदीकी मित्र शामिल हुए। गुल डोरधूपमनोरमा सिक्स फीट अंडर और टर्निंग 30 में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जातीं हैं। उन्होंने 1999 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुल पनाग, विवाह, बंधन