विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2023

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इस डायरेक्टर के साथ काम करने की खातिर फीस से कर दिया था इनकार, फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए भी हो गए थे तैयार

बॉलीवुड में कई ऐसे डायरेक्टर होते हैं जिनके साथ काम करने को लेकर एक्टर दीवाने रहते हैं. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से जुड़ा यह मजेदार वाकया.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इस डायरेक्टर के साथ काम करने की खातिर फीस से कर दिया था इनकार, फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए भी हो गए थे तैयार
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन से जुड़ा दिलचस्प वाकया
नई दिल्ली:

कई डायरेक्टर ऐसे होते हैं जिनके साथ काम करना कई बॉलीवुड सितारों का ख्वाब होता है. वह उन डायरेक्टर को इतना पसंद करते हैं कि उनके साथ काम करने की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. बॉलीवुड के सितारे इस तरह के कई किस्से भी शेयर करते हैं जिनसे पता चलता है कि फलां एक्टर ने इस डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए फीस तक नहीं ली. हम यहां आपके साथ ऐसा ही दिलचस्प किस्सा शेयर करने जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड की एक स्टार जोड़ी ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने की खातिर फीस तक नहीं ली और तो और सेकंड लीड या कहें सपोर्टिंग रोल करने तक को तैयार हो गए.

hrishikesh mukherjee

यहां जिक्र चल रहा है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का. जंजीर के बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी. उन्हीं दिनों ऋषिकेश मुखर्जी एक फिल्म बना रहे थए. इस फिल्म का नाम था चुपके चुपके. इस फिल्म में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर लीड रोल में थे. लेकिन फिल्म में एक सेकंड लीड भी थी. जब जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को पता चला कि ऋषिकेश अपनी फिल्म के सेकंड लीड के लिए नए कलाकारों को ढूंढ रहे हैं. दोनों उनके पास पहुंच गए और उन्हें कास्ट करने के लिए कहा. उन्होंने उनसे कहा कि आप लोगों की जंजीर तो सुपरहिट हो चुकी है और अब आप बड़े स्टार हैं तो मैं आपको कास्ट नहीं कर सकता. लेकिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी को मना लिया और वह फिल्म में नजर भी आए. दिलचस्प यह कि उन्होंने बिना कोई फीस लिए इस फिल्म को अंजाम दिया.

iav9235g

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जब भी किसी फिल्म में आए हैं तो उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. इसी साल 1975 में शोले भी आई थी. जिसमें अमिताभ और जया की जुगलबंदी को पसंद किया गया था. दिलचस्प यह है कि 1975 में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की एक साथ दो फिल्में रिलीज हुईं. शोले और चुपके चुपके, दोनों ही सुपरहिट रही. चुपके चुपके अपने कॉमेडी की वजह से आज भी सिनेप्रेमियों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com