विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2012

ज्योतिषियों से गागा का खास लगाव

ज्योतिषियों से गागा का खास लगाव
लंदन: गायिका लेडी गागा अब सितारों पर भरोसा करने लगी हैं। वह अपनी विश्व संगीत यात्रा से पहले ज्योतिषियों के एक दल से इसके लिए सलाह ले रही हैं। उन्हें लगता है कि आजकल उनके सितारे उनके पक्ष में नहीं हैं।

गागा को इस बात की फिक्र है कि बुध ग्रह पीछे की ओर जा रहा है और यह उनके लिए खराब स्थिति है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस वजह से वह दुर्भाग्य का सामना कर रही हैं।

वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एक सूत्र का कहना है, "गागा चिंतित हैं और वह चाहती हैं कि जब वह अपनी संगीत यात्रा पर निकलें तो उनके सितारे पक्ष में हों। इसके लिए वह अपनी जन्मकुंडली दिखा रही हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lady Gaga, लेडी गागा, Gaga Believe In Astrology, गागा का ज्योतिषी में विश्वास